Syed Mushtaq Ali Trophy Baroda vs Mumbai Semi Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. अथर्व अंकोलेकर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, अथर्व अंकोलेकर ने इस मैच में 4 ओवर में 1 विकेट लिया. अथर्व अंकोलेकर ने अभिमन्यु सिंह का शानदार कैच भी पकड़ा. मोहित अवस्थी अभिमन्यु को गेंदबाजी कर रहे थे. कैच काफी ऊंचा था, अथर्व अंकोलेकर ने इस कैच को पकड़ने के लिए कई मीटर दौड़ लगाई. इस कैच के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया.
अथर्व अंकोलेकर का शानदार कैच
मैच के दौरान बड़ौदा के बल्लेबाज अभिमन्यु सिंह को आउट करने के लिए अथर्व अंकोलेकर ने ऐसा चमत्कारी कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. मोहित अवस्थी की गेंद पर अभिमन्यु सिंह ने शॉट खेला, लेकिन गेंद काफी ऊंची चली गई. अथर्व ने कई मीटर दौड़ लगाई और शानदार डाइव के साथ यह कैच लपक लिया. इस कैच को देखकर खिलाड़ी और दर्शक दोनों स्तब्ध रह गए.
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝘾𝘼𝙏𝘾𝙃!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 13, 2024
That was an absolute stunner from Atharva Ankolekar 👌👌
LIVE ▶️ https://t.co/b9vrOYcADy#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sU1RMgOGoq
मुंबई बनाम बड़ौदा का मुकाबला
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा टीम की शुरुआत धीमी रही. क्रुणाल पांड्या और विष्णु सोलंकी जैसे बल्लेबाज भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने हर मौके का फायदा उठाया. बड़ौदा ने 11.3 ओवर में 81 रन पर चार विकेट गंवा दिए. शिवम दुबे और तनुश कोटियन जैसे गेंदबाजों ने बड़ौदा को लगातार झटके दिए. हालांकि, पावरप्ले में बड़ौदा ने 6 ओवर में 49 रन बनाए, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन गिरता चला गया.
अथर्व अंकोलेकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में केवल 1 विकेट लिया, लेकिन उन्होंने रन रोकने में अहम भूमिका निभाई. उनके शानदार कैच और गेंदबाजी ने मुंबई की स्थिति मजबूत कर दी. फिलहाल इस मैच में एक पारी के बाद बड़ौदा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं.