MS Dhoni Gift To 103 Year Old Fan: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन आज भी फील्ड पर उन्ही की बादशाहत चलती है. उनके फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है. बल्कि उनके फैंस की संख्या और बढ़ गई है. अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5 बार आईपीएल में चैंपियन बनाने वाली थाला इस समय चेन्नई के नए कप्तान को ट्रेन कर रहे है. वो समय-समय पर अपने फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं. उन्होंने अपने 103 साल के ओल्ड फैन को जर्सी गिफ्ट की है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैंस को माही की ऑटोग्राफ वाली जर्सी का विडियो शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
धोनी के हाथों इतना प्यार गिफ्ट पाकर रामदास बहुत ही खुश नजर आए. वो बोले मैं बहुत ही खुश हूं. वह इस साल 104 साल के हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट प्रेमी हूं. मैं क्रिकेट देखता हूं. मैं दौड़ भी सकता हूं.
धोनी का गिफ्ट पाकर 103 साल के रामदास तीन साल के बच्चे बन गए. वो इतना खुश हुए की पूछिए ही मत. जर्सी देखते ही वो हाथ जोड़ लिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किस तरह के छोटे बच्चे की तरह खुश हो रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 103 साल के दादा बच्चे बन गए. उनकी खुशी देखते ही बनती है.