menu-icon
India Daily

'इसे कहते हैं खराब किस्मत'...चौके के लिए जा रही थी गेंद, फिर कैसे कैच Out हो गया बैटर? देखें video

Funny Catch Out: इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज अजीबोगरीब तरीके से कैच आउट हुआ है. जब बल्ले से गेंद निकलती तो लगा चौके के लिए जाएगी, लेकिन उसके साथी बल्लेबाज के चलते खिलाड़ी अपना विकेट गंवा बैठा. आखिर ये कैसे हुआ. इस आर्टिकल में आपको सब कुछ मिलेगा. जानिए...

auth-image
Edited By: India Daily Live
Watch Funny Catch Out
Courtesy: Twitter

Funny Catch Out: क्रिकेट में आउट होने के 10 तरीके हैं, लेकिन जब कोई खिलाड़ी अजीबोगरीब तरीके से  आउट होता है तो वो चर्चा में आ जाता है. 17 जुलाई को कुछ ऐसा ही नजारा इंग्लैंड के वॉर्मस्ले स्टेडियम में देखने को मिला. जहां एक बल्लेबाज की किस्मत इतनी खराब थी कि पूछो ही मत. उसने बढ़िया शॉट खेला. गेंद काफी नीचे से जा रही थी, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े बैटर्स से टकराने के बाद वो हवा में गई और गेंदबाज ने ही आसान लपक लिया. हैरानी की बात ये रही कि जो बल्लेबाज खाता तक नहीं खो पाया, वो अपनी पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गया.

दरअसल, मंगलवार को वॉर्मस्ले में समरसेट और यॉर्कशायर के बीच दूसरे XI ट्वेंटी-20 का फाइनल खेला गया. यह इंग्लैंड की एक घरेलू टी20 ट्रॉफी होती है. फाइनल में  समरसेट की टीम 66 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी नेड लियोनार्ड का अजीबोगरीब तरह से आउट होना चर्चा का विषय रहा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.



19वें ओवर की घटना

ये घटना समरसेट की पारी के 19वें ओवर की है. यह ओवर यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन क्लिफ डाल रहे थे, क्रीज पर नेड लियोनार्ड थे. इस ओवर की दूसरी गेंद बेन क्लिफ ने फुल-लेंथ गेंद फेंकी. बल्लेबाज ने स्ट्रेट ड्राइव के लिए खेला, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर बल्लेबाज से टकराने के बाद बॉल हवा में गई और लियोनार्ड को वापस लौटना पड़ा. यह कैच गेंदबाज ने ही लपका, जिसका वीडियो देख फैंस भी हैरान हैं.

2006 में एंट्रयू साइमंड्स इसी तरह आउट हुए थे

सबसे पहले इस तरह के आउट होने की घटना 2006 में देखी गई थी. जब 13 जनवरी को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स ने जेहान मुबारक की गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सीधा शॉट मारा था, लेकिन गेंद रनर माइकल क्लार्क के जूते से टकराकर मिड-ऑन पर तिलकरत्ने दिलशान के पास गई और उन्होंने आसान कैच लपक लिया था.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो समरसेट ने 20 ओवरों में 192 रनों का टारगेट रखा था. जोशुआ थॉमस ने 27 गेंदों पर 52 जबकि जेम्स रीव ने 17 गेंदों पर 27 रन बनाए थे. आखिर में फिनेली हिल ने 25 गेंदों पर 35 रनों की उम्दा पारी खेलकर बढ़िया फिनिश किया था. जवाब में यॉर्कशायर 16.5 ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई और 66 रनों से मैच हार गई.

बैटिंग में फ्लॉप, गेंदबाजी में चटकाए 4 विकेट

भले ही नेड लियोनार्ड अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए हों, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया था. मुकाबले में 3.5 ओवर करते हुए इस खिलाड़ी ने 25 रन दिए और 4 विकेट लिए थे. इस दमदार गेंदबाजी के दम पर समरसेट ने जीत हासिल कर ली.