Funny Catch Out: क्रिकेट में आउट होने के 10 तरीके हैं, लेकिन जब कोई खिलाड़ी अजीबोगरीब तरीके से आउट होता है तो वो चर्चा में आ जाता है. 17 जुलाई को कुछ ऐसा ही नजारा इंग्लैंड के वॉर्मस्ले स्टेडियम में देखने को मिला. जहां एक बल्लेबाज की किस्मत इतनी खराब थी कि पूछो ही मत. उसने बढ़िया शॉट खेला. गेंद काफी नीचे से जा रही थी, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े बैटर्स से टकराने के बाद वो हवा में गई और गेंदबाज ने ही आसान लपक लिया. हैरानी की बात ये रही कि जो बल्लेबाज खाता तक नहीं खो पाया, वो अपनी पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गया.
How about this for a caught and bowled for Ben Cliff 😁#YorkshireFamily pic.twitter.com/Y0aXUQPsoU
— Yorkshire Vikings (@YorkshireCCC) July 16, 2024
19वें ओवर की घटना
ये घटना समरसेट की पारी के 19वें ओवर की है. यह ओवर यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन क्लिफ डाल रहे थे, क्रीज पर नेड लियोनार्ड थे. इस ओवर की दूसरी गेंद बेन क्लिफ ने फुल-लेंथ गेंद फेंकी. बल्लेबाज ने स्ट्रेट ड्राइव के लिए खेला, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर बल्लेबाज से टकराने के बाद बॉल हवा में गई और लियोनार्ड को वापस लौटना पड़ा. यह कैच गेंदबाज ने ही लपका, जिसका वीडियो देख फैंस भी हैरान हैं.
2006 में एंट्रयू साइमंड्स इसी तरह आउट हुए थे
सबसे पहले इस तरह के आउट होने की घटना 2006 में देखी गई थी. जब 13 जनवरी को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स ने जेहान मुबारक की गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर सीधा शॉट मारा था, लेकिन गेंद रनर माइकल क्लार्क के जूते से टकराकर मिड-ऑन पर तिलकरत्ने दिलशान के पास गई और उन्होंने आसान कैच लपक लिया था.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो समरसेट ने 20 ओवरों में 192 रनों का टारगेट रखा था. जोशुआ थॉमस ने 27 गेंदों पर 52 जबकि जेम्स रीव ने 17 गेंदों पर 27 रन बनाए थे. आखिर में फिनेली हिल ने 25 गेंदों पर 35 रनों की उम्दा पारी खेलकर बढ़िया फिनिश किया था. जवाब में यॉर्कशायर 16.5 ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई और 66 रनों से मैच हार गई.
बैटिंग में फ्लॉप, गेंदबाजी में चटकाए 4 विकेट
भले ही नेड लियोनार्ड अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए हों, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया था. मुकाबले में 3.5 ओवर करते हुए इस खिलाड़ी ने 25 रन दिए और 4 विकेट लिए थे. इस दमदार गेंदबाजी के दम पर समरसेट ने जीत हासिल कर ली.