menu-icon
India Daily

ऋषभ पंत बार-बार क्यों हो रहे हैं फेल? भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सबसे बड़ी कमजोरी, विराट कोहली से सीखने की दी सलाह

IPL 2025: ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में अच्छा प्रजर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि, उनकी इस पारी को देखते हुए वसीम जाफर ने उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमियां निकाली हैं.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी में कुछ सुधार दिखाया है लेकिन फिर भी उनकी फॉर्म में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर वसीम जाफर ने पंत की तकनीकी कमजोरी को लेकर अहम टिप्पणियां की हैं. जाफर का मानना है कि पंत की बल्लेबाजी में कुछ सुधार की ज़रूरत है, खासकर स्ट्राइक रोटेट करने और मैदान के सही हिस्सों में शॉट खेलने के मामले में.

आईपीएल 2025 के इस सीजन में, ऋषभ पंत ने आखिरकार अपनी लय को थोड़ी देर बाद पाया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 63 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, इस पारी के बावजूद, पंत कुछ मौकों पर स्पिनरों के खिलाफ फंसते हुए नजर आए. खासकर जब उन्हें मिडिल ओवर्स में रन रोटेट करने में कठिनाई आई.

वसीम जाफर ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान

वसीम जाफर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि पंत खुद को स्ट्राइक रोटेट करने के लिए प्रेरित करते हैं या नहीं, लेकिन विराट कोहली इस मामले में एक मास्टर हैं. वह बहुत अच्छे से स्ट्राइक बदल लेते हैं और चारों ओर खेल सकते हैं. लेकिन पंत कभी-कभी फंस जाते हैं, और फिर बड़े शॉट के लिए जाते हैं. मुझे लगता है कि पंत को इस पहलू पर काम करने की जरूरत है."

वसीम जाफर ने पंत को विराट कोहली से सीखने की सलाह दी है. कोहली की बैटिंग में एक खास बात यह है कि वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं, जिससे उन्हें कभी दबाव का सामना नहीं करना पड़ता. जाफर का मानना है कि पंत को भी इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि वह लंबी साझेदारियां बना सकें और ज्यादा रन बना सकें.

पंत की शॉट चयन में सुधार की जरूरत

जाफर ने पंत के शॉट चयन पर भी सवाल उठाया. उनका कहना था कि पंत अक्सर लेग साइड पर शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, जबकि उन्हें गेंद को स्ट्रेट खेलने की भी कोशिश करनी चाहिए. "मुझे लगता है कि पंत कभी भी सीधा शॉट खेलने की कोशिश नहीं करते. वह हमेशा लेग साइड, स्क्वायर लेग या काउ कॉर्नर की ओर खेलने की कोशिश करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक सीधा सिक्स मारा, लेकिन शुरुआत में वह हमेशा लेग साइड की ओर खेलते हुए नजर आए," 

Topics