menu-icon
India Daily

महान वसीम अकरम से लेकर हफीज तक! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फैन बने पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले- उनके जैसा कोई प्लेयर...'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और मोहम्मद हफीज ने रोहित की जमकर तारीफ की.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और मोहम्मद हफीज ने रोहित की जमकर तारीफ की.

वसीम अकरम ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी में एक खास "लेज़ी एलेगेंस" है. अकरम ने कहा, "रोहित शर्मा खास खिलाड़ी हैं. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाला कोई साधारण खिलाड़ी नहीं हो सकता. उनकी बल्लेबाजी देखने में बेहद आकर्षक लगती है."

अकरम ने यह भी बताया कि उन्होंने पहली बार 2008 में रोहित की प्रतिभा को पहचाना था. उन्होंने कहा, "2008 में ऑस्ट्रेलिया में एक त्रिकोणीय सीरीज के दौरान जब मैंने उन्हें खेलते देखा, तभी समझ गया था कि यह लड़का खास है. उस समय उन्होंने शानदार 70 रन बनाए थे और उनकी बल्लेबाजी देखने में बहुत खूबसूरत लग रही थी."

मोहम्मद हफीज ने रोहित की नेतृत्व क्षमता को सराहा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की. हफीज ने कहा कि रोहित ने भारतीय टीम में "निस्वार्थ" खेलने की संस्कृति को बढ़ावा दिया है.

हफीज ने कहा, "जब से रोहित कप्तान बने हैं, उन्होंने टीम में निस्वार्थ खेलने का माहौल तैयार किया है. पहले भारतीय टीम को लेकर यह धारणा थी कि खिलाड़ी व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं, लेकिन रोहित ने इसे बदल दिया."

हफीज ने रोहित के खेल के प्रति दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा, "अगर टीम को जरूरत हो तो वह अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड भूलकर आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. वह कभी भी व्यक्तिगत मील के पत्थर के लिए सिंगल लेने में समय बर्बाद नहीं करते. उन्होंने टीम के लक्ष्यों को व्यक्तिगत उपलब्धियों से ऊपर रखा है."

रोहित शर्मा न केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी कप्तानी से भी भारतीय टीम में बदलाव लाए हैं. उन्होंने यह साबित किया है कि टीम की जीत ही सबसे महत्वपूर्ण है. उनकी नेतृत्व क्षमता और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है.