यशस्वी की तरह वॉशिंगटन सुंदर के साथ हुई चीटिंग! नॉटऑउट को थर्ड अंपायर ने दिया ऑउट
भारत के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को सिडनी में थर्ड अंपायर द्वारा ऑउट करारा दिया गया. हालांकि, उन्हें ऑउट दिए जाने के बाद अब इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पूरी टीम मात्र 185 रनों पर ऑलऑउट हो गई. इस बीच अब एक बार फिर से अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑउट करार दिया गया था. अब कुछ ऐसा ही एक मामला पांचवें टेस्ट मैच में भी देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला है और सुंदर के साथ चीटिंग की गई है.
वॉशिंगटन सुंदर को दिया गया गलत ऑउट
बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या सुंदर के साथ भी चीटिंग हुई है. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्निको मीटर में हरकत दिखाई देती है, तो उस समय तक गेंद बल्ले को पार कर चुकी थी. इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने इसे ऑउट करार दिया था.
हालांकि, मैदानी अंपायर ने इसे नॉटऑउट करार दिया था. ऐसे में जब तक तीसरे अंपायर के पास पुख्ता सबूत न हों, वे मैदानी अंपायर के फैसले को बदल नहीं सकते हैं. पुख्ता सबूत नहीं होने के बाद भी थर्ड अंपायर ने फैसले को बदल दिया और सुंदर को मैदान से बाहर जाने का निर्देश दिया. इसके बाद अब भारतीय फैंस इसको लेकर अंपायर के फैसले पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.
यशस्वी को भी ऑउट दिए जाने के बाद हुआ था बवाल
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भी यशस्वी जायसवाल के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला था. जब गेंद बल्ले के पास से निकल रही थी, तो उस समय स्निको में कोई भी हरकत दिखाई नही दे रही थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें ऑउट करार दिया गया था.
Also Read
- 'रोहित शर्मा को ऑप्शन समझा गया' सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद गंभीर सहित टीम मैनेजमेंट पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू
- IND vs AUS 5TH Test: खराब बल्लेबाजी के बाद फिर से जसप्रीत बुमराह के भरोसे भारत, ख्वाजा को ऑउट कर दिलाई पहली सफलता
- IND vs AUS 5th Test Match: जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच कहासुनी के बाद तेज गेंदबाज ने दिखाया अपना 'रौद्र रूप'