भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पूरी टीम मात्र 185 रनों पर ऑलऑउट हो गई. इस बीच अब एक बार फिर से अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऑउट करार दिया गया था. अब कुछ ऐसा ही एक मामला पांचवें टेस्ट मैच में भी देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला है और सुंदर के साथ चीटिंग की गई है.
बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या सुंदर के साथ भी चीटिंग हुई है. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब स्निको मीटर में हरकत दिखाई देती है, तो उस समय तक गेंद बल्ले को पार कर चुकी थी. इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने इसे ऑउट करार दिया था.
हालांकि, मैदानी अंपायर ने इसे नॉटऑउट करार दिया था. ऐसे में जब तक तीसरे अंपायर के पास पुख्ता सबूत न हों, वे मैदानी अंपायर के फैसले को बदल नहीं सकते हैं. पुख्ता सबूत नहीं होने के बाद भी थर्ड अंपायर ने फैसले को बदल दिया और सुंदर को मैदान से बाहर जाने का निर्देश दिया. इसके बाद अब भारतीय फैंस इसको लेकर अंपायर के फैसले पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.
एक और विवादित फैसला…#WashingtonSundar को आखिर किस आधार पर आउट दिया गया? ऑन फील्ड डिसिजन नॉट आउट था और TV अंपायर के पास फैसला पलटने के लिए कोई कंक्लूसिव एविडेंस नहीं था।
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 3, 2025
इस सीरीज में टेक्नोलॉजी और TV अम्पायरिंग ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं।#INDvsAUS #bordergavaskartrophy pic.twitter.com/BHCYAQs05F
सुंदर को इस तरह से ऑउट दिए जाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी इसकी तीखी आलोचना की. वॉन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि "इससे बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नही है. ये एक अजीब फैसला है."
No way is that OUT … that’s an awful decision …
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 3, 2025
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भी यशस्वी जायसवाल के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला था. जब गेंद बल्ले के पास से निकल रही थी, तो उस समय स्निको में कोई भी हरकत दिखाई नही दे रही थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें ऑउट करार दिया गया था.