श्रीलंका ने इस स्टार खिलाड़ी को को बनाया टी20 टीम का कप्तान, गेंद और बल्ले से बरपाता है कहर!
Wanindu Hasranga हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को श्रीलंका ने टी20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है.
Wanindu Hasranga: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. स्पोर्ट्स पवेलियन के अनुसार, श्रीलंका टी20 टीम की कमान अब स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा को सौंपी गई है. नए साल 2024 से ठीक पहले उन्हें यह गुड न्यूज मिली है. वह नए साल से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम की कमान संभालेंगे. साल 2023 हसरंगा के लिए अच्छा नहीं रहा. वह चोट के चलते मैदान से बाहर रहे. वनडे विश्व कप में भी यह खिलाड़ी नजर नहीं आया.
2023 अच्छा नहीं गुजरा
वानिंदु हसरंगा लंबे समय से टीम से बाहर थे. अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 2023 में चोट के चलते वह एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल नहीं हो पाए थे. अगस्त 2023 में उन्हें लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं. हसरंगा को कप्तान बनाए जाने की पुष्टि अभी तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नहीं की है.
IPL 2024 में SRH के लिए खेलेंगे वानिंदु हसरंगा
दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 में दासुन शनाका कप्तान थे. बीच में वह चोटिल हुए तो कुसल मेंडिस को कप्तान बनाया गया. लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. लेकिन अब टीम उम्मीद करेगी कि साल 2024 में हसरंगा की कप्तानी में वह कुछ नए कारनामे करे. हसरंगा को आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया है.
वानिंदु हसरंगा का क्रिकेट करियर
लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अब तक 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वह 91 विकेट निकाल चुके हैं. 49 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 533 रन भी बनाए हैं. इस बीच उनके नाम एक अर्धशतक भी शामिल है. इस खिलाड़ी के पास गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने की क्षमता है. यह ऐसा खिलाड़ी है, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकता है.
वानिंदु हसरंगा टेस्ट और वनडे करियर
वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका के लिए 4 टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए और 1 अर्धशतक जड़ते हुए 196 रन अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे की 47 पारियों में हसरंगा ने 67 विकेट निकाले हैं और 4 अर्धशतकों की सहायता से 832 रन बनाए हैं.