IPL 2025: आईपीएल 2025 के दौरान कुछ विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नाराजगी जताई है. सहवाग ने खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों में अब वो जुनून और भूख नहीं दिखती, जो एक चैंपियन टीम का हिस्सा बनने के लिए जरूरी होती है.
"घूमने आते हैं, खेलते नहीं" - सहवाग
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, "मैक्सवेल और लिविंगस्टोन को देखकर लगता है जैसे वो भारत सिर्फ छुट्टियां मनाने आते हैं. टीम के लिए लड़ने की न तो इच्छा दिखती है और न ही कोई मेहनत." उनका मानना है कि इन खिलाड़ियों का रवैया अब उस स्तर का नहीं रह गया है, जो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में जरूरी होता है.
मैक्सवेल की फॉर्म बनी चिंता का विषय
ग्लेन मैक्सवेल, जो कभी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, इस सीज़न में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में सिर्फ 41 रन बनाए हैं, वो भी मात्र 8.20 की औसत से. उनकी स्ट्राइक रेट भी केवल 100 रही है, जो उनके जैसे खिलाड़ी के लिए बेहद निराशाजनक है. गेंदबाज़ी में भले उन्होंने 4 विकेट लिए हैं, लेकिन 8.46 की इकॉनमी रेट से कुछ खास असर नहीं डाल पाए हैं.
लिविंगस्टोन की कीमत के मुकाबले प्रदर्शन फीका
लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. 7 मैचों में उन्होंने केवल 87 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार अर्धशतक लगाया है. उनका औसत भी महज 17.40 रहा है. गेंदबाज़ी में भी उन्होंने मात्र 2 विकेट लिए हैं, जो किसी भी ऑलराउंडर के लिए काफी कम है.
सहवाग ने यह भी कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी सिर्फ नाम के लिए आईपीएल में आते हैं, जबकि उनमें से कुछ ही वास्तव में टीम के लिए कुछ कर दिखाने का जज़्बा रखते हैं.