IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत शुभमन गिल के लिए उम्मीदों के अनुसार नहीं रही है. गुजरात टाइटंस (GT) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले मैच में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में गुजरात की टीम 244 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करने की कोशिश कर रही थी. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.
सहवाग ने शुभमन गिल की कप्तानी के बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि गिल ने अपनी कप्तानी में कोई खास प्रभाव नहीं डाला. उनका मुख्य मुद्दा गिल के गेंदबाजी बदलावों के साथ था और खासकर मोहम्मद सिराज को लेकर. उन्होंने कहा कि सिराज को अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद आक्रमण से बाहर कर दिया गया.
सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, "मुझे लगा कि शुभमन गिल की कप्तानी उतनी प्रभावी नहीं थी. वह तैयार नहीं थे और न ही प्रोएक्टिव थे. जब सिराज अच्छा कर रहे थे तो उन्होंने अरशद खान को आक्रमण पर लाया, जिन्होंने पावरप्ले में 21 रन दिए और वह ओवर मैच का रुख बदल गया. अगर सिराज नए गेंद से अच्छा कर रहा है तो उसे डेथ ओवर के लिए बचाए रखने का कोई मतलब नहीं है और आप देख सकते हैं कि वह भी अंत में महंगे साबित हुए. इस तरह से गिल एक आक्रामक कप्तानी नहीं कर सके.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम की हार पर बात करते हुए कहा कि उनकी टीम को कुछ अच्छे मौके मिले थे, लेकिन वे उन्हें सही से भुना नहीं पाए. उन्होंने मैच के बाद कहा, "हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ मौके मिले थे, लेकिन हमने बैकएंड में बहुत रन दिए. तीन ओवरों में हमने लगभग 18 रन बनाएं. और पहले तीन ओवरों में भी हम ज्यादा रन नहीं बना पाए, यही हमारे हारने का कारण बना."
इसके बावजूद, शुभमन गिल ने अपनी टीम के प्रदर्शन के कुछ सकारात्मक पहलुओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा, "इसके अलावा, आज हमारे लिए कई सकारात्मक बातें थीं. किसी के लिए जो बेंच पर बैठा हो, वो यॉर्कर फेंकना कोई आसान काम नहीं है. यहां बल्लेबाजी करने के लिए हमेशा अच्छा विकेट होता है."