menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट बनेंगे RCB के कप्तान, आर अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी, बोले-कोई विकल्प नहीं बचा

IPL 2025: अश्विन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी के दौरान कप्तान की तलाश नहीं की जो संकेत देता है कि विराट कोहली की कप्तानी पर ही टीम का भरोसा है. उन्होंने कहा कि आरसीबी के पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है,

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
virat kohli
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर काफी असमंजस बना हुआ है. आईपीएल 2024 के नीलामी के दौरान, आरसीबी ने अपने कप्तान फॉफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था, जिससे यह सवाल उठने लगा था कि अब टीम का नेतृत्व कौन करेगा. इस स्थिति में, भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी भविष्यवाणी की है कि आगामी सीजन में विराट कोहली ही आरसीबी की कप्तानी करेंगे.

अश्विन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी के दौरान कप्तान की तलाश नहीं की जो संकेत देता है कि विराट कोहली की कप्तानी पर ही टीम का भरोसा है. उन्होंने कहा कि आरसीबी के पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है, और विराट कोहली ही इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. अश्विन ने कहा, "अगर टीम ने नीलामी के दौरान कप्तान की तलाश नहीं की, तो इसका मतलब है कि वे अपने अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली पर ही भरोसा कर रहे हैं.

2021 तक RCB के कप्तान रहे विराट

विराट कोहली ने 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की थी, और इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम कई बार प्लेऑफ में पहुंची, हालांकि टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई. कोहली की कप्तानी में आरसीबी की सफलता और संघर्ष दोनों ही देखे गए हैं, लेकिन कोहली की बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता को लेकर किसी को भी शक नहीं है. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि आरसीबी ने 2022 में फॉफ डुप्लेसी को अपनी कप्तानी सौंपी थी, लेकिन पिछले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. इस स्थिति में, अब तक आरसीबी ने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे. 

एबी डिविलियर्स ने विराट को बताया बेहतर कप्तान

इसके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आरसीबी के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी विराट कोहली की कप्तानी पर अपनी राय दी थी, और यह कहा था कि कोहली टीम के लिए एक बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं. अश्विन की भविष्यवाणी और डिविलियर्स के विचार इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आरसीबी का अगला कप्तान विराट कोहली ही हो सकते हैं. 

फिलहाल आरसीबी के पास एक मजबूत स्क्वॉड है, जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं. अगर विराट कोहली कप्तान के रूप में वापसी करते हैं, तो उनके नेतृत्व में टीम के पास आईपीएल ट्रॉफी जीतने का एक और अवसर हो सकता है. विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार अपने अर्सतक खिताब जीतने का सपना पूरा कर पाएगी.