menu-icon
India Daily

विराट कोहली नहीं खेलेंगे टी20 और वनडे! साउथ अफ्रीका दौरे से पहले BCCI को किया इन्फॉर्म

कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह उनसे इस बारे में संपर्क करेंगे कि वह आगे कब सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहते हैं

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Virat Kohli break from odi

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. टीम वहां तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. उससे पहले बड़ी खबर विराट कोहली को लेकर है, जिन्होंने इस दौरे पर टी20 इंटरनेशनल और वनडे खेलने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट है कि विराट कोहली ने अपने इस फैसले के बारे में BCCI को भी बता दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि कोहली ने फिलहाल लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है.

विराट ने ली वाइट बॉल क्रिकेट से छुट्टी 

कोहली ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह उनसे इस बारे में संपर्क करेंगे कि वह आगे कब सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहते हैं. फिलहाल उन्होंने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं. विराट कोहली फिलहाल लंदन में हैं. लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद कोहली परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. 

रोहित के खेलने पर संशय

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है. रोहित और कोहली दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अगले साल जून में होने वाले विश्व कप के साथ ऐसी चर्चाएं थीं कि क्या वे दोनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए वापसी करना चाहेंगे. लेकिन अभी जो हालात हैं, उससे लगता नहीं है कि रोहित और कोहली अब टी-20 में खेलेंगे. दरअसल वनडे में भी उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. 

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 3 जनवरी 2024 से केपटाउन में होगा.