menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली पर BCCI ने नहीं लगाया जुर्माना, तो भड़क उठा पूर्व भारतीय क्रिकेटर

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के सामने आक्रामक जश्न मनाया था. ऐसे में कोहली को BCCI द्वारा दंडित नहीं किए जाने के बाद आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े हैं.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु ने बदला लेते हुए शानदार जीत हासिल की थी. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाई. लेकिन मैच के बाद कोहली का आक्रामक जश्न चर्चा का विषय बन गया. 

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मजाकिया अंदाज में की गई इस हरकत पर BCCI ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जताई. चोपड़ा ने BCCI के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए और इसे लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी के मामले से जोड़ा.

कोहली का आक्रामक जश्न और BCCI की चुप्पी

मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में RCB ने 158 रनों का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल की. कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारियों की बदौलत RCB ने सात गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के बाद जितेश शर्मा ने विजयी रन बनाया और कोहली ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की ओर आक्रामक जश्न मनाया. दोनों खिलाड़ियों ने इसे मजाक के तौर पर लिया लेकिन आकाश चोपड़ा को यह बात नागवार गुजरी. 

दिग्वेश राठी को क्यों मिली सजा?

आकाश चोपड़ा का कहना था कि दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या को ऑउट किया और इसके बाद पर्ची काटने का जश्न मनाया था. इसके बाद उन्हें अपनी मैच फीस का 25% जुर्माना देना पड़ा. इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर के खिलाफ भी यही जश्न दोहराया, जिसके लिए उन्हें 50% मैच फीस का जुर्माना भुगतना पड़ा. चोपड़ा ने कहा, "राठी को तीसरी बार डर लगा कि उनकी कमाई जुर्माने में ही चली जाएगी, इसलिए अब वह जमीन पर कुछ लिखने लगे हैं."

चोपड़ा ने सवाल उठाया कि जब राठी को उनके जश्न के लिए बार-बार सजा दी गई, तो कोहली के आक्रामक जश्न पर BCCI ने चुप्पी क्यों साध ली? उन्होंने कहा, "कोहली का जश्न भी पूरी तरह आक्रामक था लेकिन उन्हें कोई सजा नहीं मिली. न तो उन्हें चेतावनी दी गई न ही कोई कार्रवाई हुई. लेकिन राठी के 'नोटबुक' जश्न पर तुरंत जुर्माना लगा दिया गया."

Topics