Video: विराट कोहली को किस मजबूरी के चलते छूने पड़े अक्षर पटेल के पैर? वीडियो भी आ गया सामने
Virat Kohli Touches Axar Patel Feet: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है. शायद इस वीडियो को देखने के बाद आप भी रुकें और थोड़ा सोचने पर मजबूर हों और फिर हंसने लगें.
Virat Kohli Touches Axar Patel Feet: रविवार का दिन था. मैदान दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. एक तरफ थी हिंदुस्तान की टीम और दूसरी ओर थी कीवी टीम. भारत ने पहले बल्लेबाजी कर ली थी. न्यूजीलैंड की टीम 250 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत की ओर आगे बढ़ रही थी.केन विलियमसन अपनी क्लास दिखा रहे थे. उन्हें दो जीवनदान मिल चुका था. भारत के स्पिनरों ने अब तक अच्छा खेल दिखाया था.
41वें ओवर की आखिरी गेंद थी. और अक्षट पटेल के स्पेल के आखिरी ओवर की आखीर गेंद. केन कदम निकलाकर गेंद को खेलने का प्रयास करते हैं. गेंद उनके बैट को बिना छुए विकेटों के पीछे खड़े केएल राहुल के दस्तानों में कैद हो जाती है. कदम निकालते ही केन समझ गए थे कि वापसी असंभव है और फिर वह आगे बढ़ते चले गए. राहुल ने कुछ समय लिया और फिर अपने दस्तानों से विकेट की गिल्लियां गिरा दी. इतना होती है विलियमसन पवेलियन की ओर जा रहे होते हैं तभी अपना 300वां वनडे मुकाबला खेल रहे रन मशीन विराट कोहली आते हैं और अक्षर पटेल के पैर छूने लगते हैं. दोनों ठहाका लगाते हैं.
वायरल हो रहा है Video
यह खुशी इतनी बड़ी थी कि विराट कोहली हंसते हुए अक्षर के पैर छूने लगते हैं. फिर दोनों के चेहरे पर जो हंसी दिखती है .उसे देख हर एक हिंदुस्तानी हंसने लगता है. कमाल का वो दृश्य था. इस पूरे दृश्य का वीडियो भी सामने आ गया है. अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो हमने एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को एंबेड किया. वीडियो देखिए और खुशी से झूमिए.
अक्षर कोहली को मना करते हैं. हंसते हुए. लेकिन कोहिल खुशी में झूमते हुए उनके पैर खोजते नजर आते हैं. दोनों जमीन पर बैठ जाते हैं. कुछ सेकेंड तक हंसते हैं. फिर पहुंच जाते हैं शमी और शुभमन गिल. अक्षर और विराट हंसते-हंसते अपने-अपने फील्डिंग पोजीशन पर चले जाते हैं. तो अब सवाल यह है कि आखिर विराट कोहली ने अक्षर पटेल के पैर क्यों छुए तो जवाब है कि टीम को उस समय विकेट की शख्त जरूरत थी. और अक्षर पटेल ने अपनी आखिरी गेंद पर घातक साबित हो रहे केन विलियमसन को आउट करके टीम इंडिया की वापसी कर दी.
Also Read
- भारत के साथ सेमीफाइनल से पहले कंगारुओं को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर, सदमे में ऑस्ट्रेलिया!
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफ़ी के शेड्यूल पर भड़के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स, ICC के सिर फोड़ा ये ठीकरा
- India vs New Zealand: रोहित का महारिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट के 22 मैचों में कप्तानी करते हुए सिर्फ़ एक हार