menu-icon
India Daily

Video: विराट कोहली को किस मजबूरी के चलते छूने पड़े अक्षर पटेल के पैर? वीडियो भी आ गया सामने

Virat Kohli Touches Axar Patel Feet: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है. शायद इस वीडियो को देखने के बाद आप भी रुकें और थोड़ा सोचने पर मजबूर हों और फिर हंसने लगें.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Virat Kohli Touches Axar Patel Feet watch Viral Video
Courtesy: Social Media

Virat Kohli Touches Axar Patel Feet: रविवार का दिन था. मैदान दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम. एक तरफ थी हिंदुस्तान की टीम और दूसरी ओर थी कीवी टीम. भारत ने पहले बल्लेबाजी कर ली थी. न्यूजीलैंड की टीम 250 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत की ओर आगे बढ़ रही थी.केन विलियमसन अपनी क्लास दिखा रहे थे. उन्हें दो जीवनदान मिल चुका था. भारत के स्पिनरों ने अब तक अच्छा खेल दिखाया था. 

41वें ओवर की आखिरी गेंद थी. और अक्षट पटेल के स्पेल के आखिरी ओवर की आखीर गेंद. केन कदम निकलाकर गेंद को खेलने का प्रयास करते हैं. गेंद उनके बैट को बिना छुए विकेटों के पीछे खड़े केएल राहुल के दस्तानों में कैद हो जाती है. कदम निकालते ही केन समझ गए थे कि वापसी असंभव है और फिर वह आगे बढ़ते चले गए. राहुल ने कुछ समय लिया और फिर अपने दस्तानों से विकेट की गिल्लियां गिरा दी. इतना होती है विलियमसन पवेलियन की ओर जा रहे होते हैं तभी अपना 300वां वनडे मुकाबला खेल रहे रन मशीन विराट कोहली आते हैं और अक्षर पटेल के पैर छूने लगते हैं. दोनों ठहाका लगाते हैं. 

वायरल हो रहा है Video

यह खुशी इतनी बड़ी थी कि विराट कोहली हंसते हुए अक्षर के पैर छूने लगते हैं. फिर दोनों के चेहरे पर जो हंसी दिखती है .उसे देख हर एक हिंदुस्तानी हंसने लगता है. कमाल का वो दृश्य था. इस पूरे दृश्य का वीडियो भी सामने आ गया है. अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो हमने एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को एंबेड किया. वीडियो देखिए और खुशी से झूमिए. 

अक्षर कोहली को मना करते हैं. हंसते हुए. लेकिन कोहिल खुशी में झूमते हुए उनके पैर खोजते नजर आते हैं. दोनों जमीन पर बैठ जाते हैं. कुछ सेकेंड तक हंसते हैं. फिर पहुंच जाते हैं शमी और शुभमन गिल. अक्षर और विराट हंसते-हंसते अपने-अपने फील्डिंग पोजीशन पर चले जाते हैं. तो अब सवाल यह है कि आखिर विराट कोहली ने अक्षर पटेल के पैर क्यों छुए तो जवाब है कि टीम को उस समय विकेट की शख्त जरूरत थी. और अक्षर पटेल ने अपनी आखिरी गेंद पर घातक साबित हो रहे केन विलियमसन को आउट करके टीम इंडिया की वापसी कर दी.