Virat Kohli To Rohit Sharma Ind Vs Aus Champions Trophy Video: दुबई में 4 मार्च को मेन इन ब्लू ने एक बार फिर से 25 साल पहले के इतिहास को दोहराते हुए मेन इन येलो को सेमीफाइनल में हरा दिया. केएल राहुल ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. राहुल के छक्का जड़ने से पहले ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा से जो कहा वह वीडियो वायरल हो गया. बीसीसीआई ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. विराट की वजह से ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी. उन्होंने कंगारुओं के जबड़े से जीत छीन ली. 43 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कोहली ने पहले श्रेयस अय्यर फिर अक्षर पटेल के साथ साझेदारी करके टीम इंडिया को टारगेट के और क्लोज ला दिया.
कोहली 84 रन पर खेल रहे थे लेकिन एडम जम्पा की ललचाई हुई गेंद पर छक्का लगाने की सोची और आउट हो गए. उनके इस शॉट के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सभी के चेहरे थोड़े मुरझा गए थे. सभी को लग रहा था कि कोहली के बल्ले से आज फिर शतक निकलेगा. लेकिन उनकी 84 रनों की पारी किसी शतक से कम नहीं.
हार्दिक पांड्या आउट होकर आते हैं और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाते हैं. तब कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में एक साइड घबराए हुए बैठे थे. हार्दिक पांड्या (28) के विकेट गिरने पर भारत जीत से सिर्फ एक हिट दूर था. केएल राहुल मैदान पर मजबूती से खड़े थे. जैसे ही रवींद्र जडेजा मैदान में प्रवेश करने और राहुल से जुड़ने के लिए सीढ़ियों से नीचे आए, कोहली ने रोहित की ओर देखा और कहा: "मारने तो छक्का ही जा रहा है वो".
I LOVE THIS TEAM SO MUCH, SOO MUCH pic.twitter.com/XzajzJVBvc
— Pallavi Anand (@PallaviSAnand) March 4, 2025
इसके अगले ही ओवर में राहुल में एक लंबा हिट जड़कर टीम इंडिया को विजयी बना देते हैं. और टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी से झूम उठते हैं. कोहली की भविष्यवाणी सच साबित हो गई. राहुल ने छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलिया को यह बता दिया कि भाई ये टीम इंडिया है इसे हारान मुश्किल है.
𝘿𝙤 𝙣𝙤𝙩 𝙢𝙞𝙨𝙨!
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
A bundle of emotions from a joyous bunch! 🫂
📽️ Presenting raw moments from #TeamIndia's semi-final victory over Australia 👌👌#INDvAUS | #ChampionsTrophy
भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने2-2 और अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.