menu-icon
India Daily

लाजवाब इंटीरियर, गार्डेन और स्विमिंग पूल...कोहली ने दिखाई अलीबाग के 'ड्रीम होम' की पहली झलक

अलीबाग में विराट कोहली का घर बनकर तैयार हो गया है. कोहली ने खुद अपने घर की पहली झलक दिखाई है. कोहली की 62 सेकंड की वीडियो क्लिप में अलीबाग स्थित उनके नए घर के इंटीरियर और विशाल बगीचे के अलावा और भी बहुत कुछ दिखाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली परिवार के साथ लंदन में हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli new Alibaug 'dream home
Courtesy: Social Media

विराट कोहली का 'ड्रीम होम' अलीबाग में बनकर तैयार हो गया है. ये आलीशान घर 12 महीनों में बनकर तैयार हुआ है. कोहली ने खुद अपने घर की पहली झलक दिखाई है. फिलहाल विराट और अनुष्का मुंबई के एक ऑपर्टमेंट में रहते हैं. इस घर का वीडिया शेयर करते हुए विराट ने  आलीशान इंटीरियर, बगीचे और इस प्रोजेक्ट को चुनने के उनके फ़ैसले के बारे में बात की. 

विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अलीबाग के बाहरी इलाके में स्थित आवास में अपने नए "हॉलिडे होम" की 62 सेकंड की क्लिप शेयर की.  उन्होंने पोस्ट को कैप्शन में लिखा, अलीबाग में अपना घर बनाने का सफर एक सहज अनुभव रहा है, और यह सब एक साथ होते देखना वाकई आनंद देने वाला है. हमारे सपनों के घर को हकीकत बनाने के लिए पूरी अवास टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. अपने प्रियजनों के साथ यहां हर पल का आनंद लेने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता. 

घर में बारे कोहली ने की बात

क्लिप में कोहली ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को क्यों चुना, इसमें उपलब्ध सुविधाएं क्या हैं और उनके नए घर का सबसे अच्छा हिस्सा क्या है. उन्होंने कहा, जब मैंने योजना सुनी, तो मुझे लगा कि ये बहुत अनोखा कॉन्सेपट है. छुट्टियों में हम यहां आए करेंगे, यहां हर सुविधा मौजूद है. आपके पास एक विश्व स्तरीय स्पा भी है, जो ठीक बगल में है, जो मेरे लिए USP है. मुझे लिविंग स्पेस सबसे ज़्यादा पसंद है और लिविंग स्पेस से बाहर की ओर जाने की सुविधा है. घर का इंटीरियर और नेचूरल रोशनी के मामले में बिल्कुल वैसा ही है जैसा मुझे पसंद है.  

लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं कोहली

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली परिवार के साथ लंदन में हैं. कोहली 29 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में 56 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी. जीत के बाद लौटी टीम इंडिया का भारत में भव्य स्वागत हुआ. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके आवास पर टीम की बैठक के बाद मुंबई में विक्ट्री परेड निकला. वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों के पास लंदन के लिए रवाना हो गए.