Virat Kohli: विराट कोहली ने IPL को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें क्यों है ये इतना खास
Virat Kohli: अभी तक खेले गए आईपीएल के 16 सीजनों में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली के लिए आईपीएल हमेशा से पसंदीदा टूर्नामेंट रहा है. इसको लेकर उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है.
IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के किंग कहे जाते हैं. हालांकि विराट को आईपीएल में भी उतना ही इंज्यॉव करते नजर आते हैं. जिसको लेकर उन्होंने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया है कि टी20 टूर्नामेंट में उनकी सफलता के पीछे उनके साथी खिलाड़ियों का भी योगदान है.
विराट को इस वजह से पंसद है आईपीएल
कोहली वर्तमान समय में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से घरेलू कारणों से बाहर चल रहे हैं. लेकिन 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में उनके खेलने की पूरी संभावना जताई जा रही है. विराट ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए आईपीएल को लेकर कहा, 'मुझे आईपीएल से गहरा लगाव है. इस टूर्नामेंट में आप कई सारे नई खिलाड़ियों के साथ खेलता है. इसमें आप कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ टीम में मिलकर खेलते खेलते हो और हर मैच में कुछ नया सिखते हो. चाहें वो आपके देश से नहीं हो.' इसका अलावा विराट ने बताया कि इन्ही सभी वजहों से हर किसी के लिए आईपीएल टूर्नामेंट स्पेशल होता है.
17 सालों में लगाए 7 शतक
विराट के आईपीएल करियर की बात करें तो वो 2008 में शुरू हुए आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ पिछले 17 सालों से खेल रहे हैं. उन्होंने इन 16 सीजनों में 237 मुकाबलों में 37.2 की औसत से 7263 रन बनाएं हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं. जबकि वो 643 चौके और 234 छक्के भी लगा चुके हैं.