IND vs ENG: कवर ड्राइव के बाद विराट कोहली की नई मुसीबत आई सामने, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के लिए बने टेंशन
Virat Kohli Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. कोहली को लंबे समय बाद चोट का सामना करना पड़ा है और ये कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का विषय है.
Virat Kohli Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. कोहली को लंबे समय बाद चोट का सामना करना पड़ा है और ये कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का विषय है. कोहली का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है क्योंकि इससे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.
कोहली को दाएं पैर के घुटने में समस्या आई है और इसी वजह से वे पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें कि कोहली को अपने करियर में बहुत कम समय में ही चोट का सामना करना पड़ा है और वे इसकी वजह से बाहर हुए हैं. विराट के स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायवास को मौका दिया गया है और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है.
विराट कोहली की चोट पर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
टॉस के समय भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि कोहली के घुटने में समस्या है और इसी वजह से वे पहले वनडे मैच में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि, वे कब तक फिट होंगे, इसको लेकर रोहित ने कोई भी जानकारी नहीं दी है.
विराट पिछले कुछ समय से बाहर जाती हुई गेंदों पर ऑउट हुए हैं और इसी वजह से वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन नहीं बना सके थे. ऐसे में अब उनकी खराब फॉर्म के बाद चोट भी उबर कर सामने आई है. ये समस्या कोहली के लिए गंभीर है लेकिन टीम इंडिया के लिए इससे भी अधिक चिंता का विषय है.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी हो जाएंगे विराट कोहली बाहर
कोहली की चोट फिलहाल कोई गंभीर समस्या नहीं दिखाई दे रही है. विराट को मैच से पहले मैदान पर थोड़ी-बहुत प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया. हालांकि, उन्हें घुटने से समस्या हो रही थी लेकिन वे दूसरे मैच के दौरान फिट होकर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
Also Read
- India vs England, 1st ODI: यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा का हुआ वनडे में डेब्यू, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए आएंगे नजर
- India vs England LIVE Score 1st ODI: फिल सॉल्ट और बेन डकेट क्रीज पर जमे, विकेट के लिए तरसा भारत
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका, स्क्वाड में शामिल होने के बाद भी किया संन्यास का ऐलान