विराट कोहली अब T20 वर्ल्डकप में कभी बतौर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. उन्होंने संन्यास ले लिया. उन्होंने विदाई का वक्त भी ऐसा चुना है, जब उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि उनसे बेहतर खिलाड़ी, अभी कोई नहीं है. अपने अर्धशतक के बाद विराट ने जो विस्फोटक पारी खेली है, वह कमाल है. विराट कोहली ने मैच को ऐसे मुश्किल वक्त में संभाला है, जब मैच अपने हाथों से फिसल रहा था. बेहद मुश्किल वक्त में आकर किंग कोहली ने मैदान संभाल लिया और भारत को एक मजबूत स्कोर पर पहुंचाने में सफल रहे.
What a way to finish
— DK (@DineshKarthik) June 29, 2024
Two of the greatest ever to play @imVkohli @ImRo45
What a grand farewell ending . Couldn't get better
❤️❤️❤️❤️❤️❤️#T20WorldCup #ViratKohli #T20WorldCup2024 #RohitSharma𓃵 #CricketTwitter pic.twitter.com/EGCQLhODmX
विराट कोहली पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, 'विराट ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स.' दुनियाभर के क्रिकेटर्स भी विराट की पारी पर सम्मोहित नजर आ रहे हैं. इंडिया में ट्रेंड भी कर रहा है, 'थैंक्यू विराट कोहली.' विराट कोहली ने लिखा, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. यह बिलकुल वही है, जो हम हासिल करना चाहते हैं.' भारत के बारे में लोग लिखने लगे थे कि 'कागज के शेर-मिट्टी में ढेर.'
अब भारत ने साबित कर दिया है कि हम नंबर वन हैं. भारत ने बारबाडोस में इतिहास रचा है. विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा, 'एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा होता है. भगवान महान है. यह बस अवसर है, अभी या कभी नहीं जैसी स्थिति थी. यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम ट्रॉफी उठाना चाहते थे.'
Virat Kohli is the only cricketer to win the U-19 WC, ODI WC, T20I WC & Champions Trophy.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2024
- THE GOAT HAS COMPLETED CRICKET. 🐐 pic.twitter.com/JFeMXz5AJF
I still remember how Virat Kohli led India to a victory in the Under-19 World Cup of 2008
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) June 29, 2024
His announcement of retirement from T20s after today’s World Cup victory is truly an end of an era.
What a career! ❤️ pic.twitter.com/mEmcOLfv2B
Moment of the day
— Sher N khan (@Sher_now1) June 29, 2024
Rohit Sharma and Virat Kohli pic.twitter.com/gNXNjCMOmj
Happy Retirement our king kohli 💪 pic.twitter.com/tzp2Qv1CXl
— Manish singh (@Imanishsingh15) June 29, 2024
सोशल मीडिया पर क्या लिख रहे हैं लोग?
विराट कोहली के प्रशंसकों ने लाइव टेलीविजन पर अपने संन्यास का ऐलान किया तो इंटरनेट पर लोग भावुक हो गए. नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'आदमी, मिथक, महानतम.' एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली का प्रशंसक होना सच में गर्व की बात है. वे GOAT हैं, गेम चेंजर हैं, वे प्यार और दोस्ती को आगे बढ़ने वाले खिलाड़ी हैं.' कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे सबसे महान क्रिकेटर हैं. ट्विटर पर विराट ही विराट छाए हुए हैं.