menu-icon
India Daily

Virat Kohli On Anant Ambani: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच विराट कोहली ने अंनत अंबानी की क्यों कर दी तारीफ?

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने देश के सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने अनंत को वनतारा के वन्य जीवों के लिए कर रहे कार्यों की सराहना की है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Virat Kohli On Anant Ambani: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने देश के सबसे अमीर व्यक्ति में शामिल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने अनंत को वनतारा के वन्य जीवों के लिए कर रहे कार्यों की सराहना की है. बता दें कि कोहली ऐसे खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं, जो जानवरों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं.

इसी कड़ी में एक बार फिर से वे अनंत की तारीफ करते हुए दिखाई दिए हैं. बता दें कि कोहली इस समय भारत के लिए चैंपियंस 2025 में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस बीच कोहली अनंत अंबानी की तारीफ करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद आकर उनकी तारीफ की है.

विराट कोहली ने की अनंत अंबानी की तारीफ

दरअसल, अनंत अंबानी वनतारा की देखरेख करते हैं और इसी बीच इसका एक वडियो सामने आया है. इस वीडियो में जंगली जानवरों जिसमें शेर तक शामिल हैं, को देखा गया है. इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में वहां पर पहुंचे थे और वन्य जीव के पशुओं के साथ खेलते हुए दिखाई दिए थे और इसका वीडियो भी सामने आया था.

ऐसे में इसी बीच अब विराट कोहली ने अनंत अंबानी की तारीफ की है और उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा " अनंत अंबानी और उनकी टीम वंतारा में वन्य जीवों के कल्याण के लिए शानदार कार्य कर रही है. जीवों को बचाना और उन्हें रहने का स्थान देने का कार्य जो किया जा रहा है, वो सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को भी टैग किया है."

विराट का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

विराट कोहली ने फिलहाल टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 84 रनों की अहम पारी खेली थी. कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में 217 रन बनाए हैं.