Virat Kohli in Ranji Trophy: भारत के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम भी शामिल है. कोहली पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी लय में नहीं दिखे हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले मैच को छोड़कर खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे.
ऐसे में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का कहना था कि सभी खिलाडि़यों को रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. इसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए खेलने का फैसला लिया है. इसके अलावा अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली भी दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. कोहली इस सीजन घरेलू क्रिकेट में मैदान पर उतर सकते हैं.
दरअसल, रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से खेला है और इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, कोहली इस दौरान खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को गर्दन में दर्द महसूस हो रहा है, जिसकी वजह से वे 23 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
इसके अलावा विराट 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवेज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि विराट अगर दिल्ली के लिए खेलने का फैसला करते हैं. तो ये एक बगुत ही बड़ा फैसला होगा क्योंकि वे 2012 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट खेलते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में अगर वे इस बार खेलने के लिए आते हैं. तो 13 सालों बाद वे रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे.
इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच पहले टी-20 सीरीज और फिर वनडे श्रृंखला खेली जानी है. ओडीआई सीरीज की शुरूआत 6 फरवरी से होने वाली है और अगर कोहली रणजी में खेलने का फैसला करते हैं, तो ये मैच 2 फरवरी को समाप्त होगा और ऐसे में किंग कोहली के पास 4 दिन का समय होगा.