IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 'तिहरा शतक' पूरा करेंगे विराट कोहली, धोनी-द्रविड़ के खास क्लब में मारेंगे एंट्री
किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनाम करेंगे. कोहली कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते ही खास तिहरा शतक पूरा कर लेंगे और वे धोनी-द्रविड़ के खास क्लब में एंट्री मार लेंगे. बता दें कि कोहली कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते ही 300 वनडे मैच पूरे कर लेंगे.
Virat Kohli 300th ODI: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. इस खिलाड़ी ने अब तक कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसे तोड़ना किसी के लिए भी मुश्किल होने वाला है. इसी कड़ी में अब कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं और वे भारत के पूर्व कप्तान एएस धोनी और राहुल द्रविड़ के खास क्लब में एंट्री मार सकते हैं.
बता दें कि किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनाम करेंगे. कोहली कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते ही खास तिहरा शतक पूरा कर लेंगे और वे धोनी-द्रविड़ के खास क्लब में एंट्री मार लेंगे. बता दें कि कोहली कीवी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते ही 300 वनडे मैच पूरे कर लेंगे.
विराट कोहली पूरा करेंगे खास तिहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली इतिहास रचने वाले हैं. कोहली के 300 वनडे मैच पूरे हो जाएंगे और वे इसी के साथ उन भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 300 मुकाबले खेले हैं. कोहली इस मुकाबले में कुछ खास करना चाहेंगे ताकि वे इस मुकाबले को यादगार बना सकें.
भारत के बनेंगे सातवें खिलाड़ी
विराट कोहली भारत के सातवें खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने 300 वनडे मैच खेले हैं. इससे पहले टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं और कोहली सातवें प्लेयर बनने वाले हैं. अगर टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक वनडे मुकाबलों की बात करें तो पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने सबसे अधिक 463 वनडे मुकाबले खेले हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लीग मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर टेबल टॉप करना चाहेगी. तो वहीं कोहली भी मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे.