menu-icon
India Daily

IND vs AUS: विराट कोहली के लिए काल बन रही है ये गेंद, वीडियो में देखें कैसे जोश हेजलवुड ने जाल में फंसाकर किया काम तमाम

Virat Kohli Wicket Video: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी भारत के लिए काल बनकर आया. टीम इडिया के शुरुआती 3 विकेट बहुत जल्दी-जल्दी गिरे. रन मशीन विराट कोहली भी साधारण सी गेंद पर आउट हुए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Virat Kohli Wicket Video
Courtesy: Social Media

Virat Kohli Wicket Video:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से सस्ते में आउट हो गए. ब्रिसबेन टेस्ट मैच में उनका विकेट महत्वपूर्ण मोड़ पर गिरा, जिससे भारतीय टीम को भारी नुकसान हुआ. इस आउट होने ने एक बार फिर से उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि कोहली को लगातार एक ही प्रकार के आउट होने की आदत बनी हुई है, और इस बार भी वही हुआ.

भारत जब ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर 445 रनों का पीछा करने उतरा, तो शुरुआती झटके भारतीय टीम को मजबूरी में डाल चुके थे. टीम इंडिया ने सिर्फ 22 रन पर ही तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे. इस मुश्किल वक्त में विराट कोहली को उम्मीदों से ज्यादा समर्थन की जरूरत थी, लेकिन वह महज 3 रन पर आउट हो गए. कोहली के आउट होने से टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ गईं.

Video में देखें विराट कोहली कैसे हुए आउट

कोहली का विकेट गिरने का कारण उनकी पुरानी कमजोरी के रूप में देखा जा सकता है. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में, कोहली ने वही गलती की, जो वह पिछले कुछ महीनों से कर रहे हैं. हेजलवुड ने कोहली को ऑफ स्टंप की बाहर की लाइन पर एक धीमी और सधी हुई गेंद डाली, जिसपर कोहली ने कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनका बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई. इस बार भी वही हुआ, जिसका डर था, और कोहली को आसानी से आउट कर दिया गया.

ट्रोल हुए विराट कोहली

कोहली के इस प्रकार के लगातार आउट होने पर उनके आलोचकों ने एक बार फिर से अपनी आवाज़ उठाई है. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कोहली को जिस तरह से आउट किया जा रहा है, वह इस बात का संकेत है कि विरोधी टीम के गेंदबाज उनके कमजोर पक्ष को पहचान चुके हैं.

इसके साथ ही, पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी इस बात को रेखांकित किया कि कोहली अपनी कमजोरी पर सुधार नहीं कर पा रहे हैं, और यही कारण है कि उनका टेस्ट औसत धीरे-धीरे गिरता जा रहा है.

हेजलवुड का आसान शिकार बने कोहली 

जब हेजलवुड ने कोहली को आउट किया, तो उनकी गेंद ने अपनी गति और दिशा से एक सरल विकेट बना दिया. कोहली जिस स्थिति में थे, उसमें वह अपनी कमजोरी को सुधारने के बजाय उसी को फिर से दोहराते दिखे. हालांकि, हेजलवुड के लिए यह एक आसान शिकार था, लेकिन कोहली के लिए यह एक और निराशाजनक दिन था.

इस विकेट के बाद, सोशल मीडिया पर हेजलवुड को ट्रोल किया जाने लगा, क्योंकि कई क्रिकेट प्रेमियों ने इसे कोहली की पुरानी कमजोरी के रूप में देखा.