Virat Kohli: साउथ अफ्रीका में विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में बने एकमात्र खिलाड़ी
Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.
Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड को बनाने वाले विराट क्रिकेट इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. विराट ने यह कारनामा एक बार नहीं बल्कि सात बार किया है.
इस साल पूरे किए 2000 रन
2000 रनों का अंतरराष्ट्रीय आंकड़ा छूने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बने गए हैं. इस कैलेंडर वर्ष (2023) में विराट ने 27 वनडे और 8 टेस्ट मैच में कुल 2031 रन बनाए. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरी पारी में इस आंकड़े को छुआ है. वहीं साल 2023 में विराट ने कुल 44 मैचों की 46 पारियों में 2455 रन बनाए थे. हालांकि कोहली ने सबसे ज्यादा स्कोर साल 2017 में किया था उस समय कोहली के बल्ले से 2818 रन निकले थे.
सात कैलेंडर वर्ष में कोहली के 2000 से ज़्यादा रन
. 2012 में- 2186 रन
. 2014 में- 2286 रन
. 2016 में- 2595 रन
. 2017 में- 2818 रन
. 2018 में- 2735 रन
. 2019 में- 2455 रन
. 2023 में- 2031* रन.
विराट का अंतरराष्ट्रीय करियर
विराट अभी तक कुल 112 टेस्ट मैचों 189 पारियों में कुल 8790 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन हैं. वहीं वनडे में विराट ने 292 मैचों के कुल 280 पारियों में कुल 13848 रन बनाए हैं. इसमें कोहली ने 50 शतक के साथ 72 अर्धशतक बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है. वहीं 115 टी20 मैचों के 107 पारियों में कोहली 4008 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक बनाया है.
Also Read
- IND W vs AUS W: मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 6 विकेट से करारी शिकस्त, वस्त्राकर और जेमिमा की पारी गई बेकार
- IND vs SA: पहले टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत को मिली करारी हार, सीरीज जीतने का सपना भी टूटा
- Yashasvi Jaiswal: 11 की उम्र में की डेयरी में नौकरी, तंबू में बिताए तीन साल, आज हैं भारत के स्टार क्रिकेटर