menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पोंटिंग को पछाड़ा

भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया, वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए. कोहली के नाम अब 559 मैचों में 335 कैच हैं

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 264 रन बनाए. इस पारी के दौरान, भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया, वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए. कोहली के नाम अब 559 मैचों में 335 कैच हैं.

मैच से पहले वह 333 कैच के साथ दूसरे स्थान पर थे, जबकि राहुल द्रविड़ ने सभी प्रारूपों में 334 कैच पकड़े थे. द्रविड़ ने भारत के लिए खेलते हुए 332 कैच पकड़े और एशिया XI और वर्ल्ड XI के लिए खेलते हुए दो और कैच पकड़े. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कवर क्षेत्र में जोस इंग्लिस का कैच पकड़कर अपने मील के पत्थर की ओर कदम बढ़ाया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज-विकेटकीपर ने बैकफुट पर आकर गेंद को कोहली की ओर बढ़ाया, जिन्होंने आसान कैच लपका. इसके बाद, उन्होंने लॉन्ग-ऑन पर नाथन एलिस को कैच कर लिया. 

इंगलिस के इस कैच ने भारतीय बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक कैच लेने वाला क्रिकेटर बना दिया, उन्होंने हाल ही में भारत में सर्वाधिक कैच लेने का मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा था. दुनिया भर में केवल रॉस टेलर (351), रिकी पोंटिंग (364), और महेला जयवर्धने (440) ने सभी प्रारूपों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक कैच लिए हैं.

वनडे में सर्वाधिक कैच 

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 448 मैचों में 218 कैच
विराट कोहली (भारत) - 301 मैचों में 161* कैच
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 375 मैचों में 160 कैच
मोहम्मद अज़हरुद्दीन (भारत) - 334 मैचों में 156 कैच
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) - 236 मैचों में 142 कैच