विराट कोहली के घुटने में बंधी पट्टी, टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी!

एडिलेड टेस्ट से पहले विराट कोहली चोटिल दिखे. उनके घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी. प्रक्टिस सेशन के दौरान कोलही के पैर में पट्टी लगी हुई थी.

Social Media
Gyanendra Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले विराट कोहली के घुटने पर पट्टी बंधी दिखी. उन्हें चोट लगी है. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये चोट कितनी गंभीर है. हालांकि, कोहली ने बिना किसी परेशानी के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

कोहली को घुटने पर पट्टी बांधकर फील्डिंग करते हुए मैदान पर दौड़ते हुए देखा गया, लेकिन उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हुई. उन्होंने नेट्स सेशन में भी हिस्सा लिया और एडिलेड टेस्ट की तैयारी में लग रहे हैं.  पूर्व भारतीय कप्तान ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया और जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ नेट सत्र में हिस्सा लेने का फैसला किया .

विराट कोहली का एडिलेड में अविश्वसनीय रिकॉर्ड है, उन्होंने आठ पारियों में 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वह इस मैदान पर सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जैक हॉब्स से सिर्फ़ एक शतक पीछे हैं, दोनों ने एडिलेड में तीन शतक लगाए हैं.

गुलाबी गेंद के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है, उन्होंने अब तक भारत के सभी डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने छह पारियों में 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में, कोहली ने 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 136 रन बनाए, जो गुलाबी गेंद के टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया एकमात्र शतक है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी लय वापस पा ली है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में इस करिश्माई बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ा.

शुभमन गिल, रोहित शर्मा अभ्यास मैच में वापसी 

प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत को बड़ी राहत मिली जब शुभमन गिल ने वापसी की.  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी एक्शन में लौटे, लेकिन उन्हें लाइन-अप में नंबर 4 स्थान पर उतारा गया, जो उनके लिए अच्छा नहीं रहा. वे 11 गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हो गए.