Virat Kohli-Babar Azam: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली ने टीम इंडिया को और वर्ल्ड क्रिकेट को लगातार इंटरटेन किया है और वे इस सदी सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि, मौजूदा समय में उनकी तुलना कई खिलाड़ियों से की जाती है. इसमें सबसे आगे पाकिस्तानी हैं और वे बाबर आजम को कोहली से बेहतर बताते हैं.
ऐसे में अब विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान है, उनका कहना है कि विराट कोहली बाबर आजम के आगे जीरो हैं. दरअसल, बाबर ने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है लेकिन पिछले कुछ समय से वे इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. ऐसे में उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और इस बीच में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए मोहसिन खान ने कहा कि " सबसे पहले मैं आपको यही बताना चाहता हूं कि बाबर आजम के सामने विराट कोहली कुछ भी नहीं हैं. कोहली उनके सामने जीरो हैं लेकिन मैं यहां पर इस बारे में बात नहीं कर रहा हूं कि बेहतर खिलाड़ी कौन है. मैं ये कह रही हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया गया है और इसको लेकर कोई भी योजना नहीं है."
खान ने आगे कहा कि " पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कोई योजना नहीं है और इसको लेकर कोई भी जवाब भी नहीं देना चाहता है. इसके अलावा खिलाड़ियों में किसी भी प्रकार की योग्यता नहीं है. " बता दें मोहसिन का कहना था कि बाबर ने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है और इस मामले में विराट कोहली जीरो हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम टॉप-4 में नहीं पहुंच सकी. यही नहीं वे इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सके और इसी के साथ मेजबान टीम को 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.