menu-icon
India Daily

IND vs AFG: कोहली की फील्डिंग का ऐसे नहीं है हर कोई दीवाना, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में Virat प्रदर्शन, देखें Video

Virat Kohli Viral Video: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की बैटिंग का हर कोई दीवाना है. हालांकि कोहली बैटिंग के अलावा ग्राउंड पर फील्डिंग के दौरान कई हैरतअंग्रेज कारनामें कारनामें करते हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
viral kohli

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ वाक्या
  • BCCI ने शेयर किया वीडियो

Virat Kohli Viral Video: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की बैटिंग का हर कोई दीवाना है. जब भी कोहली बैटिंग करने के लिए मैदान पर आते हैं स्टेडियम से लेकर टीवी पर मैच देखने वाले लोगों के बीच अलग सा जुनून देखने को मिलता है. हालांकि कोहली बैटिंग के अलावा ग्राउंड पर फील्डिंग के दौरान कई ऐसे हैरतअंग्रेज कारनामें देखने को मिलते हैं जिसको देखकर हर कोई उनका कायल हो जाता है. कुछ इसी तरह का वाक्या अफगानिस्तान के खिलाफ भी कोहली की फील्डिंग देखने को मिली.

अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ वाक्या

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में विराट कोहली की बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली. मैच के दूसरे पारी के 17 वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर अफगानी बल्लेबाज करीम जानत ने गेंद को छक्के के लिए मारा, लेकिन वहां बाउंडी पर कोहली मौजूद थे. वो कूद कर छक्के में जा रही गेंद को बचाया. हालांकि वो कैच नहीं ले पाए, फिर भी उनकी हैरत अंग्रेज फील्डिंग ने टीम के लिए 4 रन बचाए.

BCCI ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली के इस हैरतअंग्रेज फील्डिंग का वीडियो BCCI ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया. जिसमें लिखा कि बाउंडी के पास कोहली का उत्कृष्ट प्रयास. वहीं इस वीडियो को अभी तक 7 लाख लोग देख चुके हैं जबकि बहुत से कोहली और क्रिकेट फैन इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैच में बल्ले से रोहित ने कोहराम मचाया तो ग्राउंड में विराट की फील्डिंग ने. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कोहली हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं इसलिए वो हर जगह सर्वश्रेष्ठ हैं.