menu-icon
India Daily

कोलकाता की नुकीली तारों को पारकर किंग के पास पहुंचा फैन, कोहली के 'विराट दिल' ने लगा लिया गले, Video रुला देगा

Virat Kohli hugged Fan: किंग कोहली कोलकाता में केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तभी अचानक एक फैन सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर उनके पास पहुंच जाता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Virat Kohli hugged fan who reached on ground during KKR Vs RCB match Watch Viral Video IPL 2025
Courtesy: Social Media

Virat Kohli hugged Fan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन शानदार तरीके से शुरू हुआ, और इसमें एक दिलचस्प और हैरान करने वाली घटना भी घटी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर जीत हासिल की. लेकिन इस मैच में एक और अप्रत्याशित पल सामने आया. एक फैन ने सिक्योरिटी को तोड़ते हुए विराट कोहली के पास पहुंचने की कोशिश की, जिसके बाद कोहली ने उसे गले लगा लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीतते हुए वायरल हो रहा है.

मैच के दौरान फैन ने तोड़ी सिक्योरिटी

IPL 2025 के सीजन ओपनर में RCB ने KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 रनों के लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने मैच में 36 गेंदों पर 59 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन इस जीत के बाद, एक अप्रत्याशित घटना ने सबका ध्यान आकर्षित किया. मैच के दौरान एक फैन सिक्योरिटी को पार करते हुए विराट कोहली के पास पहुंच गया. वह फैन कोहली के पैरों को छूने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, सिक्योरिटी ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया.

विराट ने लगा लिया गले

जब यह फैन विराट कोहली के पास पहुंचा, तो कोहली थोड़े हैरान हुए, लेकिन उन्होंने पूरी शांति से स्थिति को संभाला. कोहली ने सिक्योरिटी को इशारा किया कि वह फैन को सुरक्षित तरीके से हटाए. लेकिन फैन ने अपनी श्रद्धा दिखाते हुए कोहली के पैरों को छूने का प्रयास किया, जिसे कोहली ने भी विनम्रता से स्वीकार किया. इसके बाद कोहली ने उस फैन को गले भी लगाया, जो इस प्यारे पल का हिस्सा बना.

KKR के खिलाफ विराट के पूरे हुए 1 हजार रन

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अपनी बैटिंग में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया और सीजन ओपनर में शानदार बल्लेबाजी की. इसके अलावा, कोहली ने आईपीएल में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के 11वें ओवर में एक रन लेते हुए आईपीएल इतिहास में 1000 रन पूरे किए. इसके साथ ही, विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में चार अलग-अलग टीमों (KKR, CSK, DC, और PBKS) के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

Topics