IND vs AUS Parth Test: विराट कोहली ने पर्थ में दिखाया दम, सेंचुरी जड़कर तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 वां शतक जड़ दिया है. पर्थ टेस्ट में उन्होंने ये कारनाम किया. इसी के साथ उन्होंने डॉन ब्रैडमेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने 143 गेंदों में शतक जड़ा.

X (Socil Media)
Hemraj Singh Chauhan

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 वां शतक जड़ दिया है. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने ये कारनामा किया. इसी के साथ भारत की रन मशीन ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने 143 गेंदों में शतक जड़ा. विराट कोहली पहली पारी में 5 रन पर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक मारने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक जड़ दिए हैं. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो वो शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच चुके हैं. दोनों के नाम इस ट्रॉफी में नौ शतक हो चुके हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना या फिर मैच को ड्रॉ कराना काफी मुश्किल है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गिरा दिए हैं. मैक्सविनी को जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बिना खाता खोले आउट कर दिया. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को आउट किया. वो नाइटवाच बल्लेबाज के तौर पर आए थे.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक

 भारतीय टीम की दूसरी पारी की बात करें तो भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली. पहली बारी में वो भी फ्लॉप रहे थे. लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले ने आग उगली और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक जड़ा. केएल राहुल ने 77 रन बनाए और नीतीश रेड्डी 38 रन बनाकर नाबाद रहे.