विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 वां शतक जड़ दिया है. पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने ये कारनामा किया. इसी के साथ भारत की रन मशीन ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने 143 गेंदों में शतक जड़ा. विराट कोहली पहली पारी में 5 रन पर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रच दिया.
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक मारने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक जड़ दिए हैं. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो वो शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच चुके हैं. दोनों के नाम इस ट्रॉफी में नौ शतक हो चुके हैं.
Hello Australia 🇦🇺
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
KING KOHLI has brought up his 7th Test century on Aussie soil and second at the Perth Stadium. A classic knock from the champion batter 🫡🫡
Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND | @imVkohli pic.twitter.com/QHMm7vrhcw
पर्थ की बात करें तो यहां विराट कोहली ने दूसरी सेंचुरी जड़ी है. उन्होंने साल 2014 में पहली सेंचुरी जड़ी थी. विराट कोहली के इंटरनेशनल शतकों की बार करें तो ये उनका 81वां इंटरनेशनल शतक है. अपने टेस्ट करियर की 202वीं पारी में उन्होंने 30 वां टेस्ट शतक ठोका. विराट कोहली की सेंचुरी के साथ ही टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487 रनों पर घोषित कर दी. भारत ने 6 विकेट खोकर ये विशाल स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 534 रनों की जरूरत है. भारत की पकड़ इस मैच में काफी मजबूत हो गई है. आज के गेम के अलावा अभी दो दिन का खेल बाकी है.
Century by @imVkohli and in comes the declaration from Captain Bumrah.#TeamIndia lead by 533 runs.
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
Scorecard - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND pic.twitter.com/sdJYZWMQ9Z
ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना या फिर मैच को ड्रॉ कराना काफी मुश्किल है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गिरा दिए हैं. मैक्सविनी को जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बिना खाता खोले आउट कर दिया. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को आउट किया. वो नाइटवाच बल्लेबाज के तौर पर आए थे.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक
भारतीय टीम की दूसरी पारी की बात करें तो भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली. पहली बारी में वो भी फ्लॉप रहे थे. लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले ने आग उगली और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक जड़ा. केएल राहुल ने 77 रन बनाए और नीतीश रेड्डी 38 रन बनाकर नाबाद रहे.