टैक्स भरने वाले टॉप 5 क्रिकेटर...विराट 66 करोड़ के साथ नंबर 1, आखिर कहां से मोटी कमाई करते हैं कोहली?

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज Virat Kohli भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. उन्हें किंग कोहली के नाम से भी पुकारा जाता है. वो 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले क्रिकेटर बने हैं. जानिए वो कहां-कहां से पैसा कमाते हैं.

Twitter
India Daily Live

Virat Kohli: विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम हैं. मौजूदा दौर के वो महान बल्लेबाज माने जाते हैं. जिस तरह कोहली बल्ले से रनों की बारिश करते हैं उसी तरह कमाई के मामले में भी वो सबसे आगे हैं. यही वजह है कि कोहली 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. फॉर्च्यून इंडिया की तरफ से जारी की गई लिस्ट में कोहली सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्पोर्ट्स पर्सन हैं. उन्होंने पूरे साल में 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. इस मामले में वो देश के सभी सेलिब्रिटीज में भी टॉप 5 टैक्सपेयर्स में शामिल हैं.

अब सवाल ये है कि आखिर कोहली क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से कमाई करते हैं? दरअसल, जहां से विराट की कमाई होती है उसमें ब्रांड इंडोर्समेंट के साथ-साथ कई कंपनियां शामिल हैं, जिनमें कोहली ने निवेश किया हुआ है.

1046 करोड़ के मालिक, 1 महीने में कितना कमाते हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है. कोहली हर साल औसतन करीब 15 करोड़ रुपये कमाते हैं. एक महीने में वो करीब 1,25,00,000 रुपये की कमा लेते हैं. हफ्ते भर में कोहली की कमाई 28,84,615 रुपये है, जबकि एक दिन में विराट करीब 5,76,923 रुपये कमाते हैं.

सोशल मीडिया पर Most Loved स्पोर्ट्सपर्सन हैं विराट

विराट की कमाई में सोशल मीडिया की शामिल है. वो अपनी तस्वीरों और मशहूर कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़े हुए हैं. यहां से अच्छी कमाई करते हैं.  इंस्टाग्राम पर कोहली के 260 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें Most Loved स्पोर्ट्सपर्सन बनाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

विज्ञापन और इन्वेस्टमेंट से भी तगड़ी कमाई

कोहली विज्ञापन से भी मोटा पैसा कमाते हैं.  विराट मान्यवर, एमपीएल, एमआरएफ, हीरो, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, वाल्वोलीन, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से तगड़ी कमाई करते हैं.

विराट ने किन कंपनियों में किया निवेश?

विराट ने कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट (Virat Investment) भी किया है. यहां से उन्हें तगड़ा रिटर्न आता है. कोहली के इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो उन्होंने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Galactus Funware Technology Pvt. Ltd, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है.

2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टॉप 5 भारतीय क्रिकेटर

विराट कोहली- 66 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी- 38 करोड़
सचिन तेंदुलकर- 28 करोड़
सौरव गांगुली- 23 करोड़
हार्दिक पांड्या- 13 करोड़