menu-icon
India Daily

बल्लेबाजी के मामले में बुमराह से भी पीछे हुए विराट कोहली, रनों के लिए तरस रहे 'रन मशीन'

साल 2024 में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े बेहद खराब रहे हैं. कोहली ने इस साल पहली पारी में मात्र 7 की औसत के साथ रन बनाए हैं और उनसे बेहतर औसत जसप्रीत बुमराह का है.

Virat Kohli Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिस कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है, वे अब बुमराह से भी पीछे हो गए हैं. हैरानी की बात ये है कि बुमराह ने बल्लेबाजी के मामले में कोहली को पीछे छोड़ा है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज में कोहली रनों के लिए तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका बल्ला नहीं चल रहा है. सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी विराट का बल्ला नहीं चला और इसके बाद वे बुमराह से भी पीछे हो गए हैं. 

विराट कोहली जसप्रीत बुमराह से भी हुए पीछे

दरअसल, मौजूदा सीरीज में कोहली ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद से ही वे रनों के लिए तरस रहे हैं. अगर 2024 में कोहली की पहली पारी में बल्लेबाजी पर नजर डालें तो उनका औसत 7 का रहा है. विराट ने 2024 में 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें पहली पारी के दौरान उन्होंने मात्र 7 की औसत के साथ रन बनाए हैं.

2024 में सबसे कम औसत से रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज का नाम आता है, जिन्होंने 5.4 का औसत के साथ रन बनाए हैं. तो वहीं दूसरे स्थान पर विराट का ही नाम आता है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बुमराह का नाम शामिल है, जिन्होंने 8 से अधिक की औसत के साथ रन बनाए हैं. इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिन्होंने इस साल कम से कम 5 पारियां खेली हैं.

सिडनी में भी फेल हुए विराट

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वे इस मैच में 69 गेंदों पर 17 रन बनाकर ऑउट हो गए. कोहली इस मैच में एक बार फिर से बाहर की गेंद को खेलते हुए ऑउट हुए हैं और इस सीरीज में इसी तरह से ऑउट होने का सिलसिला जारी है.