विराट कोहली को मेलबर्न एयरपोर्ट पर आया गुस्सा, वीडियो में देखें जानें क्या हुआ ऐसा कि कैमरा देखते ही भड़के
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. चैनल न्यूज़7 ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली और एक टीवी पत्रकार के बीच हुई बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
Kohli Melbourne Airport: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. चैनल न्यूज़7 ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली और एक टीवी पत्रकार के बीच हुई बातचीत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस दौरान कोहली मीडिया के उनके परिवार पर ध्यान केंद्रित करने के रवैये से परेशान दिखे. उन्होंने फोटोग्राफरों से अनुरोध किया कि वे उनके परिवार को कैमरे में कैद न करें और फोटो या वीडियो लेने से पहले अनुमति लें.
कोहली का आत्मविश्वास बरकरार
36 वर्षीय विराट कोहली ने पहले तो बातचीत को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में वे वापस पत्रकार के पास आए और सायद उन्हें कुछ अपशब्द बोल दिया. यह घटना बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले हुई, जहां भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी. हालांकि, कोहली का हालिया प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में शतक लगाया, लेकिन बाकी चार पारियों में वे कुल मिलाकर सिर्फ 26 रन ही बना पाए. इसके बावजूद उनकी मौजूदगी टीम के लिए काफ़ी अहम मानी जा रही है.
रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी हाल के मैचों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद उन्होंने अपनी फॉर्म के बारे में खुलकर बात की. रोहित ने कहा कि मैंने अच्छा नहीं खेला है, इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं. उन्होंने अपनी मानसिकता और योजना पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह जल्द ही फॉर्म में लौट आएंगे. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. मेलबर्न में होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.