क्या दूसरे वनडे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे विराट कोहली? चोट को लेकर ताजा अपडेट आई सामने
Virat Kohli Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनके दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा नहीं थे. विराट 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और उस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे.
Virat Kohli Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. उनके दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, अब कोहली की चोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. दरअसल, विराट 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और उस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि मैच से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान कोहली को चोट की समस्या का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वे पहले मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे. विराट की जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला था. ऐसे में अब दूसरे मैच से किंग कोहली की लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में वापसी हो सकती है.
विराट कोहली दूसरे मैच के लिए होंगे फिट
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुकाबिक एक सूत्र ने बातचीत करते हुए बताया है कि "विराट दूसरे मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और वे खेलते हुए भी दिखाई देने वाले हैं." गौरतलब है कि कोहली लगभग ना के बरारार चोट की वजह से मैदान से बाहर रहे हैं लेकिन नागपुर वनडे मैच में उन्हें चोट की समस्या से बाहर बैठना पड़ा.
हालांकि, कटक में खेले जाने वाले दूसरे मैच में विराट दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं और वे खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है.
विराट की वापसी पर कौन होगा बाहर?
पहले वनडे मैच के दौरान विराट कोहली के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि, मैच समाप्त होने के बाद श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि उन्हें पहले मैच में मौका नहीं मिलने वाला था क्योंकि जायसवाल को खिलाने का पूरा प्लान बन चुका था. ऐसे में जब कोहली को चोट का सामना करना पड़ा, तो उन्हें प्लेइंग इलेवेन में शामिल करना पड़ा. ऐसे में श्रेयस ने पहले मैच में शानदार 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेल भारत की इनिंग का रूख मोड़ दिया था. ऐसे में अब देखना होगा कि कोहली की वापसी पर यशस्वी और अय्यर में से कौन बाहर जाता है.