menu-icon
India Daily

क्रिकेट के सम्राट विराट कोहली ने पूरी की अपने 'लिटिल' फैन की इच्छा, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम यूजर अब्दुल हसीब द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को एक दिन में 1.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. इसमें एक छोटा लड़का कोहली का बनाया स्केच हाथ में लिए उनकी नजरों में आने की कोशिश करता दिख रहा है

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Virat Kohli fulfilled little fan wish by signing his portrait

क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने एक छोटे प्रशंसक की जिद और मेहनत को ऐसा इनाम दिया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. एक वीडियो में कोहली अपने उस नन्हे फैन का स्केच ऑटोग्राफ करते नजर आए, जिसने उनकी तस्वीर को बार-बार दिखाने की कोशिश की. यह भावुक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस उनकी दरियादिली की तारीफ करते नहीं थक रहे.  

नन्हा फैन और कोहली का खास मुलाकात

इंस्टाग्राम यूजर अब्दुल हसीब द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को एक दिन में 1.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. इसमें एक छोटा लड़का कोहली का बनाया स्केच हाथ में लिए उनकी नजरों में आने की कोशिश करता दिख रहा है. कई बार असफल होने के बाद, कोहली ने उसे देखा, स्केच मंगवाया, उस पर हस्ताक्षर किया और मुस्कुराते हुए लौटा दिया. बच्चे की खुशी उसकी चमकती आंखों और चौड़ी मुस्कान में साफ झलक रही थी. यह पल उसके लिए जिंदगी भर की याद बन गया.  

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार
कोहली के इस नेक काम ने इंटरनेट पर तारीफों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "इसलिए कोहली सबसे महान हैं. वे अपने फैंस को कभी नजरअंदाज नहीं करते." एक अन्य ने कहा, "इस बच्चे की जगह कोई भी होना चाहेगा. यह पल हमेशा याद रहेगा." किसी ने उनकी विनम्रता की तारीफ करते हुए लिखा, "मैदान पर आक्रामक, लेकिन बाहर कोहली एक हीरा हैं." एक फैन ने कहा, "RCB के प्रशंसक खुशकिस्मत हैं कि उनके पास ऐसा खिलाड़ी है जो अपने समर्थकों की कद्र करता है."  यह वीडियो संभवतः कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाहर का है, जहां कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2025 के पहले मैच की तैयारी कर रहे थे.