क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने एक छोटे प्रशंसक की जिद और मेहनत को ऐसा इनाम दिया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. एक वीडियो में कोहली अपने उस नन्हे फैन का स्केच ऑटोग्राफ करते नजर आए, जिसने उनकी तस्वीर को बार-बार दिखाने की कोशिश की. यह भावुक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस उनकी दरियादिली की तारीफ करते नहीं थक रहे.
नन्हा फैन और कोहली का खास मुलाकात
सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार
कोहली के इस नेक काम ने इंटरनेट पर तारीफों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "इसलिए कोहली सबसे महान हैं. वे अपने फैंस को कभी नजरअंदाज नहीं करते." एक अन्य ने कहा, "इस बच्चे की जगह कोई भी होना चाहेगा. यह पल हमेशा याद रहेगा." किसी ने उनकी विनम्रता की तारीफ करते हुए लिखा, "मैदान पर आक्रामक, लेकिन बाहर कोहली एक हीरा हैं." एक फैन ने कहा, "RCB के प्रशंसक खुशकिस्मत हैं कि उनके पास ऐसा खिलाड़ी है जो अपने समर्थकों की कद्र करता है." यह वीडियो संभवतः कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाहर का है, जहां कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2025 के पहले मैच की तैयारी कर रहे थे.