menu-icon
India Daily

Virat Kohli चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले क्या सच में हुए चोटिल, रिपोर्ट ने उड़ाए टीम इंडिया के होश!

Virat Kohli India Vs New Zealand Champions Trophy Final: फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली को लेकर एक रिपोर्ट आई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Virat Kohli fit or not India Vs New Zealand Champions Trophy Final know what report says Ind Vs NZ
Courtesy: Social Media

Virat Kohli India Vs New Zealand Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले एक रिपोर्ट ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ही नहीं फैंस के भी होश उड़ा दिए हैं. रिपोर्ट है कि रन मशीन विराट कोहली को शुक्रवार प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई. अब यह खबर कितनी सच कितनी नहीं. इस पर हम टिप्पणी नहीं करने वाले. यह रिपोर्ट Geo News की है. रिपोर्ट के अनुसार नेट्स में एक पेसर का सामना करते हुए कोहली के घुटने में गेंद लगी. इसके बाद उन्हें अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी. भारतीय टीम के फिजियो ने तुरंत उनकी चोट का इलाज किया, स्प्रे लगाई और पट्टी बांधी. हालांकि, यह घटना शुक्रवार की है. आज रविवा है. अगर चोट ज्यादा लगी होती तो अब तक पता चल जाता कि कोहिली चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेंगे या नहीं. लेकिन यह एक मामूली चोट थी. 

फाइनल मुकाबले के लिए फिट हैं विराट कोहली

जियो न्यूज के मुताबिक हल्की दर्द के बावजूद, कोहली मैदान पर ही रहे और बाकी प्रैक्टिस सत्र को देखा, साथ ही अपने साथियों और सपोर्ट स्टाफ को अपनी हालत के बारे में आश्वस्त किया. भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बाद में स्पष्ट किया कि चोट गंभीर नहीं है और कोहली फाइनल मैच के लिए फिट होंगे.

भारत को हमेशा से न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनौती का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ ICC टूर्नामेंट्स में 10-6 है. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी हराया है.  ICC नॉकआउट्स की बात की जाए, तो न्यूजीलैंड का भारत पर 3-1 का रिकॉर्ड है. 

कुछ विदेशी क्रिकेट दिग्गज पिछले दो हफ्तों से भारतीय टीम को दुबई में ज्यादा समय बिताने के कारण फायदे का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इस तर्क का ज्यादा महत्व नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहले ही दुबई की परिस्थितियों का अनुभव किया है. फिर भी, भारत को फाइनल में एक बेहतर महसूस होने की संभावना है.

भारत की स्पिनर करेगी कमाल

भारत अपनी प्लेइंग 11 में चार स्पिनरों और दो पेसरों को बनाए रख सकता है. अगर फाइनल वही पिच पर खेला जाता है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में इस्तेमाल हुई थी, तो भारतीय स्पिनर्स न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल सकते हैं.