Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार कारण है उनका पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ अपने लंबे रिश्ते को खत्म करना. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने प्यूमा की 300 करोड़ रुपये की नई डील को ठुकरा दिया है.
विराट कोहली और प्यूमा के बीच पिछले 8 सालों से साझेदारी चली आ रही थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 110 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कई बड़े विज्ञापन कैंपेन और खास प्रोडक्ट लॉन्च किए गए. प्यूमा ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि अब यह साझेदारी समाप्त हो गई है.
प्यूमा की ओर से जारी बयान में कहा गया, “विराट के साथ यह सफर शानदार रहा है. हमने कई बेहतरीन मुहिम और प्रोजेक्ट एक साथ किए. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
खास बात यह है कि प्यूमा ने विराट कोहली को बनाए रखने के लिए उन्हें अगले 8 सालों के लिए करीब 300 करोड़ रुपये की बड़ी डील ऑफर की थी. लेकिन कोहली ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. इसका कारण उनकी नई सोच और एक नए ब्रांड के साथ जुड़ाव को माना जा रहा है. विराट कोहली अब एक नए भारतीय एथलीजर ब्रांड Agilitas Sports से जुड़ गए हैं. यह सिर्फ एक प्रमोशनल साझेदारी नहीं है, बल्कि विराट खुद इस कंपनी में निवेश भी कर रहे हैं.
एजिलिटास स्पोर्ट्स की शुरुआत प्यूमा इंडिया के पूर्व प्रमुख अभिषेक गांगुली ने की है. विराट का इस ब्रांड के साथ जुड़ना यह दिखाता है कि वह सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक बिज़नेस माइंड भी रखते हैं और अब खुद की एक नई पहचान बनाना चाहते हैं.
क्रिकेट के मैदान पर भी विराट कोहली का जलवा बरकरार है. आईपीएल 2025 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे हैं. पिछले 5 मुकाबलों में उन्होंने 180 रन बनाए हैं. उनका अगला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है.