Virat Kohli: विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट का सितारा, केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी अपने फैन्स के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से पहले, जब पाकिस्तान और यूएई में मैच होंगे, कोहली के लिए पाकिस्तानी फैंस का प्यार एक बार फिर से देखने को मिला. कराची के नेशनल स्टेडियम में कोहली के नाम पर जोरदार नारे लग रहे थे, जिससे ये साबित होता है कि उनका जलवा सीमाओं के पार भी कायम है.
पाकिस्तान में विराट कोहली के प्रति फैंस का प्यार हमेशा से खास रहा है. हाल ही में, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल के बाद, कराची में कोहली के लिए “कोहली जिंदाबाद” के नारे लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें पाकिस्तान के फैंस ने विराट कोहली के प्रति अपने सम्मान का इज़हार किया.
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में एक फैन, जो खुद को करण बताता है, ने कहा कि वह विराट कोहली का सबसे बड़ा फैन है और उसके मोहल्ले के लोग उसे ‘कोहली’ कहकर बुलाते हैं. करण ने कोहली के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए “विराट कोहली जिंदाबाद” के नारे लगाए.
KOHLI KOHLI chants outside Karachi stadium after #PAKvNZ
— HARSH (@harsh_dean) February 14, 2025
game 🤯😍
A man even said Virat Kohli zindabad in Pakistan 😭😭
Truly face of world Cricket.#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/n7oCtMRqyc
इस वीडियो में कुछ फैंस को आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के समर्थन में भी नारे लगाते हुए देखा गया. आरसीबी कोहली की आईपीएल टीम है, और इस टीम के लिए पाकिस्तान में भी कोहली के फैंस की संख्या कम नहीं है. फैंस ने “आरसीबी, आरसीबी” के नारे भी लगाए, जो कोहली के आईपीएल में योगदान और उनकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं.
भारत की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए अपने अभियान की शुरूआत 20 फरवरी से करने वाली है, जहां पर भारत की टीम पहले मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी.