Virat Kohli World Record Vs Pakistan: विराट कोहली ने 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ एक और शानदार प्रदर्शन किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली. यह उनके ओडीआई करियर का 51वां शतक था. इस पारी के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और 45 गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया.
Also Read
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
इस मैच के दौरान विराट कोहली ने एक और बड़ा कारनामा किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ICC ODI इवेंट्स ( वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 433 रन बना दिए हैं, जबकि रोहित शर्मा के 370 रन बनाए थे. इसके अलावा, कोहली पाकिस्तान के खिलाफ ICC ODI इवेंट्स में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
कोहली के नाम पर एक और नया रिकॉर्ड
इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने एक और नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वह ICC ओडीआई इवेंट्स (जैसे कि वनडे वर्ल्ड कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वनडे विश्व कप, टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इन सबको मिलाकर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 मुकाबलों में 93.12 की औसत से 745 रन बनाए हैं. इनमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वहीं, रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 37.58 की औसत से 451 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से 1 शतक और दो अर्धशतक निकला है. ODI इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं.