फैमिली को लेकर BCCI के नए नियम को लेकर विराट कोहली ने जताई नाराजगी! बोले- लोगों को समझ नहीं आता....
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा फैमिली को लेकर बनाए गए नए नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि जब आपके साथ कुछ अच्छा नहीं होता है और आपके हाथ से सारी चीजें बाहर होती हैं, तो परिवार के साथ समय बिताना अच्छा होता है.
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा फैमिली को लेकर बनाए गए नए नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार को लेकर कड़े नियम बना दिए थे. इसके बाद अब कोहली ने इसको लेकर अपनी राय दी है.
इसी साल के शुरुआत में भारत को बीजीटी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले अपने घर पर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली थी. ऐसे में टीम के इस तरह के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने कड़े नियम बना दिए हैं. कोहली ने इसको लेकर अब अपनी राय दी है.
BCCI के नियम को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक विराट कोहली ने कहा कि " लोगों को यह समझना होगा कि जब आपके साथ कुछ अच्छा नहीं होता है और आपके हाथ से सारी चीजें बाहर होती हैं, तो परिवार के साथ समय बिताना अच्छा होता है. मुझे नहीं लगता है कि लोगों को ये समझ है कि आखिर इससे हमें कितना अच्छा महसूस होता है. मैं इस बात से काफी निराश हूं क्योंकि जो चीजें चल रही हैं, उस पर आप नियंत्रण नहीं रख सकते हैं."
दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "अगर आप किसी खिलाड़ी पूछते हैं, तो कि वो क्या चाहता है कि उसका परिवार उसके साथ रहे, तो खिलाड़ी का जवाब हां होगा. मैं अपने कमरे में बैठकर उदास नहीं रहना चाहता हूं. मैं आराम से रहना चाहता हूं. खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में लेना चाहिए और फिर परिवार के साथ वापस रहना चाहिए."
खिलाड़ियों के लिए BCCI ने बनाया था सख्त नियम
दरअसल, भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए थे. इसके जरिए किसी भी खिलाड़ी के पत्नी 45 दिन के दौरे पर प्लेयर्स के साथ नहीं जा सकती हैं. इसके अलावा उनका परिवार भी दो हफ्तों से अधिक समय तक वहां पर नहीं रह सकता है.
Also Read
- 'इतने छक्के मारेंगे कि कंफ्यूज हो...', IPL 2025 से पहले 'दबंग' अवतार में नजर आए निकोलस पूरन, देखें मजेदार VIDEO
- चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का फुल मजा ले रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, तस्वीरें आईं सामने
- IPL में अनसोल्ड रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड का किया रूख, अपने खेल से सभी को चौंकाने के लिए तैयार!