menu-icon
India Daily

Virat Kohli Birthday: 35वें बर्थडे को यादगार बनाने के लिए विराट कोहली का इंतजार कर रहे हैं ये रिकॉर्ड

Virat Kohli Birthday: भारत के बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता में है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Virat Kohli Birthday: 35वें बर्थडे को यादगार बनाने के लिए विराट कोहली का इंतजार कर रहे हैं ये रिकॉर्ड

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली भारत के सबसे बड़े क्रिकेट दिग्गज है. आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. कोहली किंग हैं. क्रिकेट के बाहर भी लीजेंडरी लाइफ. मजेदार बात ये है आज भारत का मुकाबला है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका में बादशाहत की जंग है. कोहली के पास मैदान पर बर्थडे को यादगार बनाने का मौका है.

सचिन का महारिकॉर्ड बराबर करने का मौका

सबसे बड़ा रिकॉर्ड है सचिन तेंदुलकर के शतकों का. मास्टर ब्लास्टर ने 49 वनडे शतक लगाए हैं. विराट 48 लगा चुके हैं. ईडन गार्डन्स और वर्ल्ड कप में कोहली शानदार रहे हैं. ये रिकॉर्ड आज बराबर करने का मौका है.

 

स्पिनरों पर अब तक आउट नहीं हुए

कोहली वर्ल्ड कप 2023 में स्पिनर पर आउट नहीं हुए. उन्होंने फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ 204 गेंदों पर 184 रन बनाए हैं. आज भी वे अपने इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने के लिए उतरेंगे.

 

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा औसत

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अभी तक 442 रन बना चुके हैं. टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोरर में उनका एवरेज 88.40 का है. कोहली इस रिकॉर्ड को भी बरकरार रखने के लिए उतरेंगे. टॉप पर मौजूद क्विंटन डी कॉक के 7 मैचों में 545 रन हैं. उनका औसत 77.86 है. रचिन रवींद्र भी 523 रन बना चुके हैं. उनका औसत 74.71 है.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का बल्ला गरजता है. प्रोटियाज के खिलाफ उन्होंने 28 पारियों में 61 का औसत निकाला है. वे 1403 रन बना चुके हैं. वे इस रिकॉर्ड को और बेहतर करेंगे. कोई भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं हैं.