Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली भारत के सबसे बड़े क्रिकेट दिग्गज है. आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. कोहली किंग हैं. क्रिकेट के बाहर भी लीजेंडरी लाइफ. मजेदार बात ये है आज भारत का मुकाबला है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका में बादशाहत की जंग है. कोहली के पास मैदान पर बर्थडे को यादगार बनाने का मौका है.
सबसे बड़ा रिकॉर्ड है सचिन तेंदुलकर के शतकों का. मास्टर ब्लास्टर ने 49 वनडे शतक लगाए हैं. विराट 48 लगा चुके हैं. ईडन गार्डन्स और वर्ल्ड कप में कोहली शानदार रहे हैं. ये रिकॉर्ड आज बराबर करने का मौका है.
Since Virat Kohli's International debut:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2023
Most runs - Kohli
Most 100's - Kohli
Most 50's - Kohli
Most 200's - Kohli
Most ODI runs - Kohli
Most ODI 100's - Kohli
Most T20I runs - Kohli
Most ICC runs - Kohli
Most ICC awards - Kohli#HappyBirthdayKingKohli pic.twitter.com/v3Lav7c6Jl
कोहली वर्ल्ड कप 2023 में स्पिनर पर आउट नहीं हुए. उन्होंने फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ 204 गेंदों पर 184 रन बनाए हैं. आज भी वे अपने इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने के लिए उतरेंगे.
VIRAT KOHLI - THE BRAND OF CRICKET...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2023
Started his career to pursue his dream of playing for India, now is the biggest deal of world cricket. Numerous records on his name, the household name, nobody can match his aura. A very happy birthday to the King of our sport! pic.twitter.com/ieFgv8AqS3
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अभी तक 442 रन बना चुके हैं. टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोरर में उनका एवरेज 88.40 का है. कोहली इस रिकॉर्ड को भी बरकरार रखने के लिए उतरेंगे. टॉप पर मौजूद क्विंटन डी कॉक के 7 मैचों में 545 रन हैं. उनका औसत 77.86 है. रचिन रवींद्र भी 523 रन बना चुके हैं. उनका औसत 74.71 है.
514 intl. matches & counting 🙌
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
26,209 intl. runs & counting 👑
2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆
Here's wishing Virat Kohli - Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters - a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का बल्ला गरजता है. प्रोटियाज के खिलाफ उन्होंने 28 पारियों में 61 का औसत निकाला है. वे 1403 रन बना चुके हैं. वे इस रिकॉर्ड को और बेहतर करेंगे. कोई भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं हैं.