menu-icon
India Daily

शुभमन गिल से चिढ़ते हैं विराट कोहली, खुद से आंकते हैं कमतर? डीप फेक वीडियो ने मचाया बवाल

किंग कोहली डीप फेक वीडियो का शिकार हो गए हैं. एक वायरल वीडियो में वे शुभमन गिल की आलोचना करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर हूबहू ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली, शुभमन गिल की खामियां गिना रहे हैं. यह वीडियो AI जनरेटेड है. वीडियो में विराट कोहली के एक्सप्रेशन तक कॉपी किए गए हैं. लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहा है कि AI बेहद खतरनाक है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

क्रिकेट के राइजिंग स्टार शुभमन गिल और विराट कोहली में क्या कॉमन है? एक ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं, दूसरा कर रहा है. एक क्रिकेट के वर्तमान हैं, दूसरे भविष्य. दोनों की बल्लेबाजी की शैली एक जैसी है, दोनों कठिन परिस्थितियों में बिखरते नहीं, निखरते हैं. शुभमन गिल, शानदार कवर ड्राइव खेलते हैं. विराट कोहली के बारे में कहा जाता है कि वे नई प्रतिभाओं की जमकर तारीफ करते हैं. वे अपने सह खिलाड़ियों की आलोचना नहीं, उन्हें सही गुर सिखाते हैं. लेकिन क्या हो, अगर वही विराट कोहली शुभमन गिल की तीखी आलोचना करने लगें तो. ऐसा हो सकता है क्या?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा होता नजर आया है. एक वायरल वीडियो में विराट कोहली खुद ही अपनी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उन्होंने जो मुकाम हासिल कर लिया है, वहां तक पहुंच पाना असंभव है. शुभमन गिल वह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं. लोगों को ये वीडियो असली लग रहा है लेकिन इस वीडियो में एक झोल है.

यह वीडियो फेक है. इस वीडियो में विराट कोहली की AI आवाज का इस्तेमाल किया गया है. यह एक AI जनरेटेड वीडियो है. वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि वादा करने में लिजेंड बनने में बहुत बड़ा अंतर होता है. वीडियो में विराट कोहली खुद को सचिन तेंदुलकर से कंपेयर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है और इस खतरे से लोगों को आगाह किया है. लोगों ने कहा है कि ये बेहद खतरनाक ट्रेंड है.

क्या है वीडियो में ऐसा जिसने उठाए AI पर सवाल?

कोहली वीडियो में कह रहे हैं, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया से वापस आए, तो मुझे पता चला कि बेहद सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है. मैं गिल को करीब से देख रहा हूं. वह प्रतिभाशाली है, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन होनहार बनने और लीजेंड बनने के बीच एक बड़ा अंतर है.गिल की तकनीक ठोस है, लेकिन इसमें फंसने की जरूरत नहीं है.'

विराट कोहली कहते नजर आ रहे हैं, 'लोग अगले विराट कोहली के बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं साफ कर दूं, केवल एक ही विराट कोहली है. मैंने सबसे कठिन गेंदबाजों का सामना किया है, सबसे कठिन परिस्थितियों में गेंदबाजी की है, और एक दशक से अधिक समय तक लगातार ऐसा किया है. अगर मैंने कोई गलत फैसला लिया है तो पीछे बैठकर मैंने अपनी तालियां बजाई हैं. आप इसे केवल कुछ अच्छी पारियों के साथ दोहरा नहीं सकते. गिल को ऐसा करने में अभी बहुत वक्त लगेगा.'

कैसे हैं शुभमन गिल और विराट कोहली के रिश्ते?

विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच संबंध सहज हैं. दोनों पिच पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली, इंडियन क्रिकेट को जमकर सपोर्ट करते हैं. विराट कोहली, अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतर सकते हैं. वहीं शुभमन गिल 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाएंगे.

फेक वीडियो पर क्या कह रहे हैं लोग?

विराट कोहली के फेक वीडियो पर लोग AI को कोस रहे हैं. लोग लिख रहे हैं अगर ये विराट कोहली जैसे लिजेंड के साथ हो सकता है तो किसी के साथ हो सकता है. AI लोगों के रिश्ते खराब कर सकता है. कुछ लोगों का कहना है कि झूठ तेजी से फैल सकता है, इसे सच मानने वाले विराट के फैन, उनसे नाराज हो सकते हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि AI बेहद खतरनाक है, यह तो सच और झूठ के अंतर को ही खत्म कर देगा. सरकार को इस पर तत्काल नियम बनाने की जरूरत है.