Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, 'रन मशीन' के निशाने पर कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वे इस फॉर्मेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग सभी रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं और वनडे में खासकर उनका बल्ला चलता है और अब एक और रिकॉर्ड उनके निशाने पर है. 

भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करेगा, जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले काफी महत्वपूर्ण है. इस सीरीज पर सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ एक खराब प्रदर्शन के बाद अब वनडे क्रिकेट में अपनी फार्म में वापसी करना चाहेंगे. उन्होंने इस मैच में केवल 6 रन ही बनाए थे.

विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

विराट कोहली, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, आगामी सीरीज में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. विराट केवल 96 रन ही दूर हैं 14000 रन पूरे करने से. अगर वह इस आंकड़े तक पहुंचते हैं, तो वह दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

दिग्गजों के रिकॉर्ड को चुनौती

विराट कोहली के पास इस सीरीज में कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा दोनों ही 14000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने यह आंकड़ा 350 पारियों में हासिल किया था, जबकि संगकारा को इसे हासिल करने में 378 पारियां लगी थीं.

विराट कोहली अब तक 283 पारियों में 13906 रन बना चुके हैं, और उनका औसत 58.18 है. इस आंकड़े में 50 शतक और 72 अर्धशतक भी शामिल हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 2018 में उन्होंने वनडे में 10000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड भी सबसे जल्दी बनाया था.

कब होगी वनडे सीरीज की शुरूआत

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी को नागपुर में शुरू होगी. इसके बाद 9 और 12 फरवरी को कटक और अहमदाबाद में अगले दो वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद भारत दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए उड़ान भरेगा, जबकि इंग्लैंड पाकिस्तान के लिए रवाना होगा.