menu-icon
India Daily

विराट ने बनाया रिकॉर्ड तो हार्दिक ने बरपाया कहर, 5 प्वाइंट्स में समझें पहली पारी में क्या क्या हुआ?

Ind Vs Ban: वेस्ट इंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश एक दूसरे के सामने हैं. एक पारी खत्म हो चुकी है. भारतीय टीम ने लाजवाब बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने इस मैच में 28 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला. आइए जानते हैं विराट कोहली ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया और पहली पारी में क्या-क्या हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hardik Pandya
Courtesy: Social Media

Ind Vs Ban: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 196 रन टांग दिए हैं. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. लगभग सभी बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकले. विराट कोहली विश्व कप (टी20 और वनडे विश्व कप) में 3 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके इस रिकॉर्ड ने उन्हें और भी विराट बना दिया है. विराट ने रिकॉर्ड बनाया तो हार्दिक पांड्या ने आज के मुकाबले में कहर बरपाया.

पहली पारी में भारत ने 20 ओवर में 5  विकेट खोकर 196 रन बनाए. आज के मैच में शिवम दुबे ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने अपने बल्ले से जो गगनचुंबी छक्के जड़े की स्टेडियम में बैठी पब्लिक झूमती रह गई.            

5 प्वाइंट्स में समझें पहली पारी में क्या-क्या हुआ?

1. रोहित-विराट ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत

बैटिंग का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 39 रन जोड़े.

2. विराट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आज के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की.  उन्होंने छक्के ज्यादा लगाए और चौके कम. कोहली ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 37 रन बनाए. वह विश्व कप (टी20 और वनडे) में 3 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

3. हार्दिक ने दिखाया दम

भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले ने तबाही मचाई. उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर धोया. उनके बल्ले से कुल 3 छक्के और 4 चौके निकले. हार्दिक ने 24  गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी के बदौलत टीम इंडिया 196 के स्कोर तक पहुंच पाई.

4. पंत और दुबे की धमाकेदार पारी

ऋषभ पंत और शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेली. पंत के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. उन्होंने 24 गेंदों पर 36 रन बनाए. वहीं, दुबे के बल्ले से 3 छक्के निकले. उन्होंने 24 गेंदों पर 34 रन बनाए.

5. किसने लिए कितने विकेट

बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब और रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, शाकिब अल हसन ने 1 विकेट चटकाए.