menu-icon
India Daily

IPL 2024: विराट कोहली vs महेंद्र सिंह धोनी, जानें दोनों की कमाई में है कितना फर्क

IPL 2024: विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के बीच इस बात को लेकर हमेशा बहस होती रहती है कि कौन कितना कमाता है. किसकी नेटवर्थ ज्यादा है. तो आइए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli and MS Dhoni

Virat Kohli vs MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट में जब दिग्गज खिलाड़ियों की बात होती है तो आज के समय में सचिन तेंदुलकर के बाद लोगों के जेहन में सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का ही नाम आता है.

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट में जीतना नाम कमाया है उसके बदौलत ही उनके चाहने वाले फैंस की संख्या करोड़ों में है. हालांकि दोनों की कमाई करोड़ों में नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा है.

MS धोनी

अभी तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी टीम से 12 करोड़ लेते हैं. हालांकि उनके कुल निवेश, स्वामित्व वाले ब्रांड और रियल स्टेट निवेश को मिलाकर कुल 1000 से अधिक की संपत्ति है. stockgro नाम की एक कंपनी ने साल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी के जन्म दिन पर इस बात की जानकारी दी थी धोनी का कुल नेटवर्थ 1040 करोड़ है. इसके लिए कंपनी ने सीए नॉलेज, स्पोर्ट्सकीड़ा, टीओआई, स्टार्टअपटॉकी, टाइम्स नाउ आदि से जानकारी एकत्रित की है.

विराट कोहली

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में अपने बल्ले से डंका बजाने वाले किंग कोहली इस लिस्ट में धोनी से आगे हैं. जहां वो आईपीएल में बेंगलुरु की ओर से खेलने के लिए 15 करोड़ लेते हैं. वहीं उनके कुल नेटवर्थ की बात करें तो 1050 करोड़ की है. stockgro नाम की एक कंपनी ने साल 2023 में बताया था कि विराट कोहली की दुनिया से होने वाली कमाई के बाद उनका नेटवर्थ 1050 करोड़ है. इसके लिए कंपनी ने फोर्ब्स मैक्जीन, डीएनए, एमपीएल, स्टार्टअपटॉकी आदि से जानकारी जुटाई है.

भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं कोहली

विराट कोहली अभी भारतीय क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वो क्रिकेट के तीनों फार्मेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं. बीते वनडे विश्व कप में विराट ने शतकों का अर्धशतक बनाया था. उनको बीसीसीआई की ओर से A की श्रेणी में रखा गया है. इसके तरह विराट को साल में 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जबकि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के तीनों फार्मेंट से संन्यास ले चुके हैं. वो अब केवल आईपीएल खेलते हैं.