अरे बाप रे, लाखों में कटते हैं विराट कोहली और एमएस धोनी के बाल!

विराट कोहली और एमएस धोनी के हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि हेयरस्टाइलिस्ट कितना पैसा चार्ज करता है. 

India Daily Live

सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली की फोटोज पोस्ट कीं जिसमें वो नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं. इन फोटोज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. वहीं, कुछ समय पहले ही एमएस धोनी के हेयरस्टाइल ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. लोग यह जानना चाहते हैं कि कोहली और धोनी के हेयरस्टाइल की कीमत क्या है. अब एक सूत्र से इस बात का पता चला है कि भारतीय क्रिकेट सितारे अपनी स्टाइलिंग के लिए कितना खर्च करते हैं.

आलीम हकीन ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरी फीस सभी को पता है. मेरी फीस 1 लाख रुपये से शुरू होती है. यह सबसे कम है. माही सर और विराट मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं और वो काफी  समय से मेरे पास बाल कटाने के लिए आते रहे हैं. अब आईपीएल भी आ रहा था, इसलिए हमने कुछ अच्छा और अलग करने का फैसला किया. विराट के पास हमेशा यह कॉन्सेप्ट होता है कि हम कुछ नया करें.''

आगे कहा, "तो हम हर समय बातचीत करते रहते हैं कि अगला लुक क्या होना चाहिए. इस बार हमने कुछ बहुत अच्छा करने का फैसला किया. हमने उनकी आईब्रोज में एक कट लगाया और फेडेड रखा. पीछे की तरफ मुलेट रखा. बालों में थोड़ा-सा कलर किया. अब जब वो फोटो पोस्ट की गई तो वो इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं और खूब प्यार मिला.”

कोहली और धोनी दोनों ही हकीम के काफी लंबे समय से दोस्त और कस्टमर रहे हैं. विराट इस आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 67.66 की औसत से 203 रन बनाए हैं और उनके नाम कुछ हाफ सेंचुरी भी हैं. विराट का बेस्ट स्कोर 83* है और वह सीजन में अब तक ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं.