menu-icon
India Daily

'कोहली की विरासत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा', विराट खेंलेगे अपना 300वां वनडे मुकाबला, किसने तारीफ में पढ़ें कसीदे

Virat Kohli 300th ODI Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली के 300वें ODI मैच से पहले उनकी जमकर तारीफ की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Virat Kohli 300th ODI Match India Vs New Zealand Dubai Virat Runs Glenn Phillips
Courtesy: Social Media

Virat Kohli 300th ODI Ind Vs NZ: रन मशीन. किंग. कोहली. अगर आप क्रिकेट में थोड़ी सी भी दिलचस्पी रखते हैं तो इन नामों के बारे में आपने जरूर सुना होगा. क्या पता आप जानते भी हों. इस खिलाड़ी ने अपने बैट से पूरी दुनिया को यह बताने का काम किया है कि उसके अंदर रनों की भूख हैं. उसे ऐसे ही रन मशीन नहीं कहा जाता है. आज विराट कोहली अपना 300वां ODI खेलेंगे. अब तक विराट कोहली 299 ओडीआई मुकाबले खेल चुके हैं. उनका वनडे रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. इस फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 51 शतक और 73 अर्धशतक हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 14085 रन बनाए हैं. आज 30वां वनडे खेलने के बाद वह एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. उससे पहले न्यूजीलैंड के बैट्समैन ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा- विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जिनकी विरासत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. 

ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली के 300वें वनडे मैच से पहले जमकर तारीफ की है. विराट कोहली अपना 300वां ओडीआई मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेलेंगे. ग्लेन फिलिप्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वह निश्चित रूप से एक अविश्वसनीय रूप से मेहनती व्यक्ति हैं, और उन्होंने खेल के लिए जो किया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए और साथ ही युवा खिलाड़ियों के लिए जो कुछ भी किया है, वह बहुत ही शानदार है.

ग्लेन फिलिप्स ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली की विरासत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा और यह बहुत से लोगों को प्रेरित करेगी. आज के समय में किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए 200 ODI मैच ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है क्योंकि वनडे मैच पहले की तरह नहीं खेला जा रहा है. "

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली सचिन के बाद भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 44.83    औसत से 18426 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 299 मैचौं में 58.20 औसत से 14085 बना चुके हैं.