विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अभिषेक शर्मा ने तबाही मचा दी है. पंजाब के कप्तान ने शानदार शतक लगाया है. अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली है. पिछले मैच में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने जोरदार बल्लेबाजी की और सौराष्ट्र के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। पारी में कमाल के शॉट लगाए. अभिषेक ने 96 गेंदों में 170 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 8 छक्के मारे. उन्हें दूसरे छोर से प्रभसिमरन सिंह (125) का अच्छा साथ मिला। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 298 रन की बड़ी साझेदारी की.
अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
टी20 में अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के मेंबर हैं. अभिषेक ने अपने लिस्ट-A करियर में अब तक 58 मैच खेले हैं, जिसकी 57 पारियों में 1,800 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक और 6 अर्धशतक है. बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 31.71 की औसत के साथ कुल 35 विकेट चटकाए हैं।
अगले साल यानी 2025 के शुरुआत में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. अभिषेक शर्मा का फॉर्म टीम के लिए अच्छे संकेत हैं. उन्होंने अब टी20 टीम में लगातार खेल रहे हैं. मौजूदा सीजन में यह अभिषेक के बल्ले से निकलने वाली पहली शतकीय पारी रही.